Salman Khan के साथ इस फिल्म में नज़र आई थी यह एक्ट्रेस, बॉलीवुड छोड़ अब विदेश में करती हैं ये काम!
Navodita Sharma Then And Now: जब नवोदिता कॉलेज में पढ़ती थीं तब अखबार में फिल्म ‘सनम बेवफा’ की एक्ट्रेस को लेकर एक विज्ञापन आया था.
![Salman Khan के साथ इस फिल्म में नज़र आई थी यह एक्ट्रेस, बॉलीवुड छोड़ अब विदेश में करती हैं ये काम! Salman Khan actress Navodita Sharma is doing this after quitting Bollywood Salman Khan के साथ इस फिल्म में नज़र आई थी यह एक्ट्रेस, बॉलीवुड छोड़ अब विदेश में करती हैं ये काम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/5806321065cc90da45fbdf9f82758ba51662867806536145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanam Bewafa Actress Navodita Sharma Facts: सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्मों में यदि कोई एक्ट्रेस काम कर लेती है तो ऐसा माना जाता है कि वो इंडस्ट्री में सर्वाइव कर जाएगी हालांकि, हमेशा ऐसा नहीं होता. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ (Sanam Bewafa) में नज़र आई थीं. साल 1991 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट थी लेकिन इस फिल्म का कुछ ख़ास फायदा एक्ट्रेस ‘चांदनी’ (Chandni) को नहीं मिल सका था. आपको बता दें कि इंडस्ट्री में चांदनी के नाम से चर्चित इस एक्ट्रेस का असली नाम नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) है.
बहरहाल, ‘सनम बेवफ़ा’ के बाद नवोदिता शर्मा कुछ अन्य फिल्मों में भी नज़र आई थीं जिनमें आजा सनम, मिस्टर आज़ाद, जय किशन, 1942: अ लव स्टोरी, आदि शामिल हैं. हालांकि, नवोदिता शर्मा के काम को वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वे हक़दार थीं. आपको बता दें कि नवोदिता के फिल्मों में आने की कहानी भी कम रोचक नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब नवोदिता कॉलेज में पढ़ती थीं तब अखबार में फिल्म ‘सनम बेवफा’ की एक्ट्रेस को लेकर एक विज्ञापन आया था. नवोदिता शर्मा इस विज्ञापन को देखकर ऑडिशन देने पहुंच गईं और बताया जाता है कि उन्हें फिल्म के लिए कास्ट भी कर लिया गया था, वे सीधे सलमान खान के अपोजिट नज़र आई थीं.
बहरहाल, फिल्मों में मिली असफलता के बाद नवोदिता ने एक्टिंग छोड़ शादी कर ली थी और अपने पति के साथ फ्लोरिडा, अमेरिका शिफ्ट हो गईं थीं. बताते हैं कि नवोदिता शर्मा फ्लोरिडा में अपना डांस स्कूल चलाती हैं.
किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं Sulakshana Pandit की लाइफ, संजीव कुमार की वजह से कभी नहीं की शादी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)