Hum Dil De Chuke Sanam को पूरे हुए 25 साल, सलमान खान-ऐश्वर्या राय की इस सुपरहिट फिल्म में क्या है खास? बॉक्स ऑफिस पर भी किया था कमाल
Hum Dil De Chuke Sanam Box Office: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने 25 साल पूरे. इसमें सलमान-ऐश्वर्या की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई और फिल्म ने कमाई भी खूब की थी.
Hum Dil De Chuke Sanam Box Office: जब भी 90's की बेहतरीन फिल्मों का नाम आता है तो 'हम दिल दे चुके सनम' भी उस लिस्ट में शामिल होती है. ये इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं और इस दिन को भंसाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'हम दिल दे चुके सनम' हिंदी सिनेमा के लिए एक खास फिल्म है जिसके बाद सलमान और ऐश्वर्या बतौर जोड़ी पर्दे पर कभी नहीं दिखे.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी जोड़ी थी जिसे 'हम दिल दे चुके सनम' में खूब प्यार मिला था. अब जबकि 'हम दिल दे चुके सनम' को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं तो चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ खास बाते बताते हैं.
'हम दिल दे चुके सनम' को रिलीज हुए 25 साल पूरे
भंसाली प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पेज पर 'हम दिल दे चुके सनम' का ट्रेलर फिर से रिलीज किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'संजय लीला भंसाली के क्लासिक रोमांस के आज 25 साल पूरे किए, इस मौके पर कुछ यादों की राह पर चलते हैं.'
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन को टैग किया गया. ये तीनों फिल्म के लीड स्टार्स थे लेकिन फिल्म को सफल सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जबरदस्त केमिस्ट्री ने बनाया था.
'हम दिल दे चुके सनम' बॉक्स ऑफिस
18 जून 1999 को फिल्म हम दिल दे चुके सनम रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन, विक्रम गोखले, स्मिता जयकर, जोहरा सेहगल, विनय पाठक, राजीव वर्मा, शीबा चड्ढा, रेखा राव जैसे कलाकार नजर आए थे.
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म हम दिल दे चुके सनम का बजट 16 करोड़ रुपये था लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 51.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था और इसके गाने सुपर-डूपर हिट थे, जिसका म्यूजिक इस्माइल दरबार ने दिया था.
'हम दिल दे चुके सनम' की कहानी
समीर (सलमान खान) नाम का एक लड़का संगीत सीखने पंडित दरबार के यहां रहने जाता है. यहां पंडित की बेटी नंदिनी (ऐश्वर्या राय) से समीर को प्यार हो जाता है. नंदिनी बार-बार समीर से कहती है कि उसके माता-पिता से उसकी शाद की बात करे. समीर हमेशा उसे टाल देता और उनका प्यार गहरा होता जाता.
एक दिन अचानक पंडित समीर और नंदिनी को मंदिर में देख लेते हैं और फिर नंदिनी की शादी कहीं और तय कर दी जाती है. क्योंकि समीर पंडित का शिष्य होता है तो पंडित उससे अपनी गुरुदक्षिणा मांगते हुए उसे जाने को बोल देते हैं. समीर वहां से चुपचाप चला जाता है. इधर नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) से हो जाती है.
वनराज को पता चलता है कि नंदिनी किसी समीर नाम के लड़के से प्यार करती है तो उनकी शादीशुदा जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है. बाद में वनराज फैसला करता है कि वो समीर से नंदिनी को मिलवा देगा और खुद तलाक ले लेगा.
वो नंदिनी को लेकर इटली जाता है और समीर-नंदिनी को मिलवा भी देता है लेकिन नंदिनी समीर को छोड़कर वापस वनराज के पास आ जाती है. संजय लीला भंसाली ने इस प्यारी सी लव स्टोरी को सैड और हैप्पी दोनों तरह से एंड करते हुए दिखाया.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी
फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए संजय लीला भंसाली ने पहले माधुरी दीक्षित को चुना था. लेकिन माधुरी के पास डेट नहीं थी और उसी बीच सलमान की मुलाकात ऐश्वर्या से हुई और उन्होंने संजय से ऐश्वर्या को फिल्म में लेने को कहा. पहले तो संजय तैयार नहीं हुए क्योंकि ऐश्वर्या इंडस्ट्री में नई थीं लेकिन सलमान के कहने पर उन्होंने ऐश्वर्या को लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या को पहली बार देखते ही सलमान अपना दिल हार गए थे. 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर दोनों का अफेयर शुरू हुआ और बताया जाता है कि फिल्म में रोमांटिक कपल बनने के लिए दोनों को मेहनत नहीं करनी पड़ी. उनकी जो भी केमिस्ट्री आपने फिल्म में देखी वो रियल थी. फिल्म रिलीज हुई, सफल हुई और सलमान-ऐश्वर्या कपल बन गए.
'हम दिल दे चुके सनम' आज भी देखी जाए तो नई लगती है इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ सलमान खान और ऐश्वर्या राय की गजब की केमिस्ट्री थी. फिल्म में प्यार, मिलना, बिछड़ना, शादी, रिश्ते, जुदाई की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और ऐश्वर्या का अफेयर कई सालों तक रहा. हालांकि, दोनों ने साथ में दोबारा कोई फिल्म नहीं की. बाद में ऐश्वर्या और सलमान किसी वजह से अलग हुए और ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. सलमान खान की उम्र लगभग 59 साल है और आज भी वो कुंवारे हैं.
यह भी पढ़ें: 'Pushpa 2 The Rule' को लेकर आया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने बता दी फिल्म की रिलीज डेट, जानें कब आएगी थिएटर्स में