VIDEO: सलमान खान ने शेयर किया शाहरुख खान का ये वीडियो, बताया आग से बचाने वाला हीरो
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान के हाथों में आग लगी दिख रही है. इस वीडियो को ऐश्वर्या राय से जोड़कर देखा जा रहा है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान के हाथों में आग लगी दिख रही है. इस वीडियो में सलमान खान की आवाज भी सुनी जा सकती है. वीडियो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं, ''हीरो वो होता है जो आग में कूद के बुझा के बचाता है.''
सलमान ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए शाहरुख खान को टैग भी किया है. आपको यहां ये बता दें कि सलमान खान ने जो वीडियो शेयर की है असल में ये क्लिप शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का है. ये वीडियो फिल्म के गाने मनवा लागे का है.
View this post on Instagram
सलमान खान के शेयर करते ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और इसे ऐश्वर्या राय बच्चन से जोड़ कर देखा जाने लगा. दरअसल, जब अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में एक हादसा हो गया था जिससे में शाहरुख खान ने हीरो बनकर एक महिला को बचाया था. उस रात पार्टी से जब कई मेहमान जा चुके थे तो अर्चना नाम की एक महिला अपनी बेटी के साथ आंगन में थीं, तभी दीया से उनके लहंगे में आग लग गई. ये देख सभी सन्न रह गए और किसी को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. लेकिन शाहरुख ने समझदारी दिखाते हुए फौरन आग बुझाई. इस दौरान वो भी आग की चपेट में आ गए और थोड़ा जल गए.
आपको बता दें कि अर्चना कई सालों से ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनजर हैं. इस हादसे में अर्चना के हाथ के अलावा उनका दाया पैर भी जल गया है. उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिड डे ने नानावटी के डॉक्टरों के हवाले से लिखा है कि हादसे में अर्चना करीब 15 फीसद तक जल गई हैं. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.