Salman-Akshay Video: वेडिंग फंक्शन सलमान खान और अक्षय कुमार ने लूटी महफिल, वायरल हुए ये जबरदस्त डांस वीडियो
Salman-Akshay Dance Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार के लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें ये दोनों कलाकार शादी फंक्शन में डांस करते दिख रहे हैं.
![Salman-Akshay Video: वेडिंग फंक्शन सलमान खान और अक्षय कुमार ने लूटी महफिल, वायरल हुए ये जबरदस्त डांस वीडियो Salman Khan Akshay Kumar dance at delhi wedding video goes viral watch here Salman-Akshay Video: वेडिंग फंक्शन सलमान खान और अक्षय कुमार ने लूटी महफिल, वायरल हुए ये जबरदस्त डांस वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/d882aee888f3923fdf4c5e7bb36757e01676890063707453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan-Akshay Kumar Dance Video: हिंदी सिनेमा के दो मेगा सुपरस्टार के बारे में बात की जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम जरूर शामिल होगा. हाल ही में इंडस्ट्री के ये दो सुपरस्टार दिल्ली में एक शादी समारोह में एक ही मंच पर नजर आए. इस दौरान सलमान और अक्षय ने अपने डांस से समां बांधा है. इस मौके के सलमान खान और अक्षय कुमार के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सलमान और अक्षय के डांस वीडियो हुए वायरल
हाल ही में वीकेंड के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार ने दिल्ली में एक वेडिंग फंक्शन में शिरकत की. इस ग्रैंड वेडिंग फंक्शन के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार ने अपने-अपने पॉपुलर गानों पर जमकर डांस किया है. वीडियो में जहां एक तरफ सलमान खान अपने सुपरहिट सॉन्ग 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी और अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' के लेटेस्ट सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' पर डांस करते दिख रहे हैं.
सलमान और अक्षय का इस तरह एक मंच पर डांस करना फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर सलमान खान और अक्षय कुमार के ये डांस वीडियो आग की तरह वायरल हो रहे हैं. फैंस सलमान और अक्की के इन डांस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
Megastar #SalmanKhan today pic.twitter.com/mO5o954UNc
— Ifty khan (@Iftykhan15) February 19, 2023
. @BeingSalmanKhan and @akshaykumar snapped at a very big wedding in Delhi. #SalmanKhan #AkshayKumar pic.twitter.com/7xMSAUpb3p
— K🔱 (@BEINGKUNAL121) February 20, 2023
Latest Dance Performance video of last night Our Bhai and Jaan Bhaijaan MegaStar Salman Khan.🤩🥰💕❤️🤗🔥💥👍#SalmanKhan𓃵 #SalmanKhan #KisiKaBhaiKisiKiJaan #Tiger3 #Bhaijaan #Tiger @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/56X6TLIbiz
— SalmanKhanFC-Rajasthan (@SalmanKhanFCRaj) February 20, 2023
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान और अक्षय
बात की जाए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म के बारे में तो वह 'सेल्फी' (Selfiee) है, जोकि 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं सलमान खान (Salman Khan) आने वाले समय में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी. हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का टीजर भी रिलीज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)