जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है. इस आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों के शहीद होने के खबर है. ये उरी से भी बड़ा आंतकी हमला है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान ने इस हमले की निंदा करते हुए शहीदों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.

सलमान खान ने इस पर दुख जताते हुए कहा, ''मेरा दिल हमारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए बहुत दुखी है. उन्होंने हमारी की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. #YouStandForIndia''




आमिर खान ने ये खबर सुनते ही लिखा, ''पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं बहुत दुःखी हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.''




बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''CRPF के जवानों पर हुआ आतंकी हमले पर विश्वास से परे है. भगवान शहीदों की आत्मा को शांति दे, और उनके परिवारों को दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करे. हम इसे भूल नहीं सकते.'' यहां पढ़ें- जवानों पर हमले से बॉलीवुड में गुस्सा, कहा- इस बात को भुलाया नहीं जा सकता

कब और कैसे हुआ हमला

श्रीनगर से पहले अवंतीपुरा के लेथपोरा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 78 बसों में 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. आतंकियों को इस रूट पर जवानों की गाड़ियों के मूवमेंट की जानकारी पहले से थी और उसी का फायदा उठाते हुए बड़े आंतंकी हमले को अंजाम दिया गया. एक आतंकी विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सीआरपीएफ की एक बस से टकरा गया और फिर बहरा कर देने वाला धमाका हुआ.



जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया उसमें कुल 42 जवान सवार थे. सीआरपीएफ की तरफ से जानकारी के मुताबिक इस हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं.