Tiger 3 की रिलीज से पहले Salman-Katrina ने अपनी प्यारी तस्वीर शेयर कर फैंस को विश की दिवाली, लोग बोले- 'ये एक साथ कितने अच्छे लगते हैं'
Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर‘टाइगर 3’ इस रविवार सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उससे पहले इस जोड़ी ने खास अंदाज में फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.
![Tiger 3 की रिलीज से पहले Salman-Katrina ने अपनी प्यारी तस्वीर शेयर कर फैंस को विश की दिवाली, लोग बोले- 'ये एक साथ कितने अच्छे लगते हैं' Salman Khan and Katrina Kaif shared their pic and wish happy Diwali 2023 Before the release of Tiger 3 Tiger 3 की रिलीज से पहले Salman-Katrina ने अपनी प्यारी तस्वीर शेयर कर फैंस को विश की दिवाली, लोग बोले- 'ये एक साथ कितने अच्छे लगते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/7ffadbf92bfde240558f6109f91dd6311699603593467209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस सुपर-डुपर हिट जोड़ी की फिल्म ‘टाइगर 3’ बस दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में एक बार फिर सलमान खान एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ और जोया के किरृदार में नजर आएंगे. मच अवेटेड ये फिल्म 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी. वहीं टाइगर रिलीज से ठीक पबले कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर फैंस को दिवाली विश की है.
‘टाइगर 3’ की रिलीज से ठीक पहले कैट ने सलमान संग शेयर की तस्वीर
‘टाइगर 3’ की रिलीज में अब जब दो दिन बचे है तो उससे पहले दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्रामं पर सलमान खान के साथ अपनी बेहद शानदार तस्वीर शेयर की है. फोटो में कैटरीना कैफ शैंपेन कलर की साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रे ने अपने हाथ में एक दीया लिया हुआ है. वहीं कैटरीना के साथ सलमान खान भी लाल कुर्ता पहने और अपने सिग्नेचर ब्रेसलेट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. कैटरीना ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “शुभ दीपावली टाइगर 3 इस रविवार, 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. अभी अपने टिकट बुक करें.”
View this post on Instagram
कैट-सलमान की तस्वीर पर फैंस बरसा रहे प्यार
वहीं कैटरीना और सलमान खान की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी को शानदार बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “ ये दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हैं.” एक और ने लिखा, “ बेस्ट जोड़ी.” एक और ने लिखा,” अगर भाईसाहब की शादी सही टाइम पर हो जाती तो ये जोड़ी रियल होती.”
'टाइगर 3' करेगी बंपर ओपनिंग!
बता दें कि कैटरीना कैफ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने रिलीज से पहले ही काफी हलचल मचा दी है. फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. वहीं रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कईं कलाकारों ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. ‘टाइगर 3’ की बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है जिसे देखते हुए इसके ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)