नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'भारत' में नजर आने वाली है. फिल्म में दोनों का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया पर बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं. सलमान खान ने अपनी मां सलमा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "बड़ा वाला आशीर्वाद जब आप अपनी मां के साथ समय बिताते हैं."


मम्मी अमृता और भाई इब्राहिम के साथ मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, यूं की गरीबों की मदद


बता दें कि सलमान की ये तस्वीर माल्ट की हैं. माल्टा में सलमान 'भारत' के दूसरे शेडयूल की शूटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही वो वहां अपनी मां के साथ ही गुड टाइम स्पेंड कर रहे हैं. उनकी इस दौरान की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी है.





इसके साथ ही बात करें कैटरीना कैफ की उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जो काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कैटरीना के साथ सलमान खान की बड़ी बहन अलवीर उनके साथ नजर आ रही है. कैटरीना ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन दिया है, "मेरा प्यार." सलमान खान और कैटरीना कैफ की दोस्ती से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन कम ही लोग जानते होंगे की कैटरीना कैफ सलमान खान के पूरे परिवार के काफी क्लोज हैं खासकर उनकी दोनों बहनों के.


लंबे समय बाद मलाइका अरोड़ा के साथ इस अंदाज में दिखे अर्जुन कपूर, बेहद खास हैं तस्वीरें





अक्सर ही कैटरीना सलमान की बहनों के साथ लंच, डिनर और साथ घूमती स्पॉट की जाती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही फैंस एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी को परदे पर देखने के लिए काफी उत्सुक है. बता दें कि अली अब्बास जफर की 'भारत' में पहले प्रियंका को फाइनल किया गया था लेकिन उनके बैकआउट के बाद फिल्म में कैटरीना को फाइनल कर लिया गया है.

पति अंगद बेदी के साथ रैम्प पर उतरीं प्रेग्नेंट नेहा धूपिया, बेबी बंप के साथ दिए खूब पोज




बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कैटरीना सलमान की लव इंट्रेस्ट के रोल में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में सलमान कैटरीना के साथ दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं. बता दें कि सलमान कैटरीना की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में धमाल मचा चुकी है.


'संजू' में मीडिया पर हुए प्रहार पर बोले विक्की कौशल, प्रश्नचिन्ह को नहीं आरोपों को याद रखता है पाठक