फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए 18 अगस्त को रूस जाएंगे सलमान खान और कैटरीना कैफ
सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान और कैटरीना कैफ 18 अगस्त को रूस के लिए रवाना हो रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान और केटरीना कैफ 18 अगस्त को रूस के लिए रवाना हो रहे हैं. इस फिल्म के लिए 45 दिनों का शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसमें फिल्म के एक्शन भरे सीन फिल्माएं जाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन की वजह से रोक दी गई थी. रूस के अलावा इस फिल्म के हिस्से ऑस्ट्रिया, तुर्की में भी फिल्माएं जाएंगे. इसकी शूटिंग करीब 5 देशों में की जाएगी.
कोरोना की वजह से यशराज फिल्म के आदित्य चोपड़ा ने फिल्म क्रू को स्पेशल तरीके से भेजने की तैयारी की है. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट स्पेशल जंबो चार्टर से रूस पहुंचेगी. सूत्रों की माने तो यशराज फिल्म्स ने सलमान, कैटरीना और डायरेक्टर मनीष शर्मा और पूरी कास्ट और क्रू समेत सभी के लिए इस गहन अंतरराष्ट्रीय चरण के लिए जेट किराए पर ले रहा है, जो टीम को कुछ शानदार शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में मदद करेगा. सूत्रो ने इस टीम की डेट भी कन्फर्म की है.
खबरों के मुताबिक मनीष के नेतृत्व में निर्देशन टीम ने इस शेड्यूल के लिए महीनों तक तैयारी की है. आदित्य चोपड़ा का साफ कहना है कि शूटिंग शेड्यूल के हिसाब से ही होनी चाहिए. सलमान और कैटरीना पहले रूस में उतरेंगे और फिर तुर्की और ऑस्ट्रिया जैसे कुछ देशों में शूटिंग के लिए जाएंगे.
कोरोना महामारी के बावजूद आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा फिल्म को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते. उन्होंने 'टाइगर 3' को एक शानदार ड्रामेटिक फिल्म बनाने की तैयारी की है. फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन फिल्माएं जाएंगे, जो पहले कभी नहीं देखे होंगे. दरअसल टाइगर 3 फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का तीसरा भाग है. कबीर खान द्वारा निर्देशित पहली फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 में रिलीज हुई थी, दूसरी 'टाइगर जिंदा है' 2017 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया था. ये दोनो ही फिल्में सुपर हिट रही थी. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार किया था.
ये भी पढ़े-