'हम आपके हैं कौन' के 25 साल पूरे होने के जश्न में फिर दिखा सलमान और माधुरी दीक्षित का रोमांटिक अंदाज़
'हम आपके हैं कौन' की कहानी सुने बिना माधुरी दीक्षित ने फिल्म में कामकर करने के हामी भर दी थी. अब इस फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं ऐसे में फिल्म की पूरी टीम ने मिलकर सेलिब्रेशन किया.
1994 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'हम आपके हैं कौन?' की रिलीज के 25 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने मुम्बई के लिबर्टी सिनेमा में आयोजित जश्न के मौके पर रोमांटिक अंदाज़ में डांस किया. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज़ देखकर वहां मौजूद दर्शकों का झूमना स्वाभाविक था.
'हम आपके हैं कौन' के 25 साल के जश्न के मौके पर सलमान खान, माधुरी दीक्षित के फिल्म से जुड़े कलाकारों में मोहनीष बहल, सतीश शाह, रेणुका शहाणे, हिमानी शिवपुरी, बिंदु आदि कलाकार और फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या भी मौजूद थे. इस मौके पर सभी ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े अपने अनुभवों को मज़ेदार अंदाज़ में साझा किया.
सलामान ने बताया कि सूरज बड़जात्या ने किस तरह से पूरे भाव-भंगिमाओं, फिल्म के एक एक गाने और डायलॉग के साथ कहानी की नरेशन दी थी. सलमान ने ये भी बताया कि मोहनीष और उनकी दोस्ती फिल्मों में काम करने से पहले से थी और दोनों साथ में जिम जाया करते थे, मगर अक्सर दोनों के पास जिम की फीस चुकाने के पैसे नहीं हुआ करते थे. सलमान ने मजाक में कहा कि कैसे मोहनीष मुफ्त में ही जिम कर लिया करते थे!
सलमान ने इस बात का भी खुलासा कि उन्हीं के कहने पर काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे मोहनीष को 'हम आपके हैं कौन?' में निर्देशक सूरज बड़जात्या ने अहम रोल में लिया था.
इस फिल्म की रिकॉर्ड-तोड़ कामयाबी ने माधुरी दीक्षित को स्टार से सुपरस्टार बना दिया था. माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म से जुड़ी अपनी खास यादें साझा की. माधुरी ने इस फिल्म को साइन करने की यादों को ताज़ा करते हुए बताया, "जब सूरज आए मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर, उससे पहले मैंने उनकी 'मैंने प्यार किया' देख रखी थी. मैं उस फिल्म से बहुत प्रभावित हुई थी और मुझे वो फिल्म बहुत पसंद आई थी. खैर, सूरज ने मुझे पूछा कि आप इस फिल्म में काम करेंगी? तो मैंने कहा कि हां ज़रूर करूंगी तो उन्होंने कहा कि मगर आप न तो स्टोरी सुनी ही नहीं है!"
माधुरी के हंसते हुए आगे बताया, "मैंने सूरज से कहा, कोई बात नहीं, सुना दीजिए. वो स्टोरी सुनाने आए और उन्होंने पूरे तीन घंटे का नरेशन दिया. आप यकीन नहीं मानेंगे कि उन्होंने एक-एक डायलॉग, एक एक गाना सुनाया, सारे गाने रिकॉर्डेड थे. मैं बहुत इम्प्रेस हुई. जिस कमिटमेंट, जिस आत्मविश्वास और लगाव के साथ सूरज ने फिल्म की कहानी सुनाई, मुझे लगा कि मैं ये फिल्म देख चुकी हूं."
माधुरी और बाक़ी सितारों ने ये भी बताया कि किस तरह से फिल्म की आखिरी दिन की शूट के दौरान फिल्म के लिए बने गाने 'तुम से जुदा होके...' बजाया गया था और ऐसे में शूटिंग खत्म होते ही फिल्म के तमाम सितारे रो पड़े थे.