Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: वैलेंटाइन वीक पर 'नय्यो लगदा' गाना हुआ रिलीज, सलमान और पूजा का दिखा रोमांटिक अंदाज
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song Naiyo Lagda: 'किसी का भाई किसी की जान' का गाना 'नय्यो लगदा' रिलीज हो गया है. फिल्म के गाने में सलमान खान पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
![Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: वैलेंटाइन वीक पर 'नय्यो लगदा' गाना हुआ रिलीज, सलमान और पूजा का दिखा रोमांटिक अंदाज Salman khan and Pooja hegde kisi ka bhai kisi ke jaan romantic song Naiyo Lagda released on Valentine Week Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: वैलेंटाइन वीक पर 'नय्यो लगदा' गाना हुआ रिलीज, सलमान और पूजा का दिखा रोमांटिक अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/fc8b9dacf1f4aa990fe67dfca6abf15d1676264718076431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song Naiyo Lagda Released: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के धमाकेदार टीजर ने पहले से ही बज क्रिएट कर रहा है, वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना 'नय्यो लगदा' रिलीज हो गया है. इस गाने में पूजा हेगड़े के साथ भाई जान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. फिल्म में सलमान खान का एक्शन के साथ रोमांटिक अंदाज आप सभी का ध्यान खींचने वाला है.
सलमान खान की फिल्म का गाना रिलीज
'नय्यो लगदा' गाने का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है, वहीं गाने में कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है. फिल्मी पर्दे पर पहली बार पूजा हेगड़ा और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित हैं, वहीं इस गाने में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गजब ढा रही है. लंबे समय बाद सलमान खान फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. साल 2021 में वो फिल्म 'अंतिम' में नजर आए थे. हालांकि इस बीच उन्होंने 'पठान' के अलावा तमाम फिल्मों में केमियो रोल प्ले किया लेकिन बतौर लीड एक्टर वो फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में लंबे समय बाद नजर आने वाले हैं.
पूजा हेगड़े संग सलमान खान की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
सलमान खान की वापसी को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले से ही दर्शकों के बीच उत्साह बना रखा है. फिल्म में साउथ से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारे नजर आने वाले हैं.
सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं फरहाद सामजी 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं फिल्म में हनी सिंह और 'आरआरआर' फेम राम चरण का केमियो रोल भी देखने को मिलेगा. ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Anupamaa Spoiler Alert: शाह परिवार में किंजल पर उठेंगी उंगलियां, अनुपमा के खिलाफ माया चलेगी नई चाल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)