नई दिल्ली: फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली और सुपरस्टार सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दिखाई. 19 साल बाद एक बार फिर से संजय लीला भंसाली सलमान खान को लेकर फिल्म बनाएंगे. हालांकि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस से लेकर टाइटल तक कोई भी डीटेल्स सामने नहीं नही है.


यह खबर कई दिनों से आ रही थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान हो सकते हैं लेकिन अभी तक इस बात को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. लेकिन अब यह बात कन्फर्म हो गई है. जिसकी शूटिंग 2019 के सेकेंड हाफ में शुरु हो सकती है. जबकि ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी.



बता दें कि 19 साल पहले सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था. इस फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय और अडय देवन लीड रोल में थे. इसके बाद सलमान और भंसाली का इतना लंबा ब्रेक सभी को काफी खल रहा था.


इसके बाद दोनों के बीच हमेशा तनाव की खबरें आती रहीं. फिर दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया था. लेकिन पिछले दिनों सलमान ने यह बात स्वीकारी थी कि वह भंसाली के साथ फिल्म करने जा रहे हैं और वह चाहते हैं कि भंसाली उन्हें जल्दी स्क्रिप्ट सौंपे.



पद्मावत, रामलीला और बाजीराव मस्तानी जैसी शानदार फिल्में देने के बाद सभी सलमान और संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए भी काफी बेसब्र होने वाले हैं.


आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की पिछली तीन फिल्मों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आए थे. सलमान खान की फिल्मों की बात करें को वे फिलहाल अपनी फिल्म भारत को लेकर व्यस्त हैं.