No Entry Unknown Facts: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्मे हैं जिन्हें लोग काफी पसंग करते हैं. उन फिल्मों में एक 'नो एंट्री' भी है जिसमें कई सितारे नजर आए थे. शादी के बाद होने वाले अफेयर और उनके अंजाम को लेकर ये फिल्म बनाई गई है. 'नो एंट्री' एक कॉमेडी फिल्म है जिसके गाने और कहानी सब पसंद  की गई.


फिल्म 'नो एंट्री' में सलमान खान लीड रोल में थे. 'नो एंट्री' के सभी गाने सुपरहट रहे और अब इसके सीक्वल का इंतजार भी बहुत से लोग कर रहे हैं. 




'नो एंट्री' की रिलीज को 19 साल पूरे


26 अगस्त 2005 में आई अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री एक कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया और निर्माण बोनी कपूर ने किया था. इस फिल्म का सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' नाम से होगा जो 2025 तक फ्लोर पर आ सकता है. फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, सेलिना जेटली और ईशा देओल जैसे कलाकार नजर आए थे.


'नो एंट्री' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


सलमान खान का रोल इस फिल्म में दमदार दिखाया गया और इसकी कहानी भी पसंद आई. Sacknilk के अनुसार, फिल्म 'नो एंट्री' का बजट 22 करोड़ रुपये था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 73.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट हिट बताया गया था.




'नो एंट्री' के अनसुने किस्से


फिल्म 'नो एंट्री' एक बेहतरीन फिल्म थी इसमें सलमान खान लीड रोल में थे और कोशिश की जा रही है इसके दूसरे पार्ट में भी सलमान को लिया जएगा. फिलहाल चलिए आपको इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं जिन्हें आईएमडी के अनुसार लिखा गया है.



1.'नो एंट्री' में लारा दत्ता वाला रोल तब्बू को ऑफर हुआ था लेकिन कुछ ऐसी परिस्थियां बनी जिसके कारण तबू फिल्म से हट गईं. फिल्म की शूटिंग से लगभग 1 घंटे पले लारा दत्ता को साइन किया गया था.


2.'नो एंट्री' में अनिल कपूर का बात-बात पर 'बी पॉजिटिव' बोलना उस समय फेमस हो गया था. अनिल कपूर के काम को इस फिल्म में खूब सराहा गया था.


3.'नो एंट्री' की रिलीज को जब 10 साल पूरे हुए थे तब मेकर्स ने इसका सीक्वल घोषित किया था. बताया था कि सलमान खान और अनिल कपूर का किरदार वही रहेगा बाकियों को बदल दिया जाएगा.


4.'नो एंट्री' में बॉबी का रोल बिपाशा बसु ने निभाया था लेकिन पहले ये रोल सुष्मिता सेन को ऑफर हुआ था. लेकिन वो कुछ फिल्मों में बिजी थीं. 


5.'नो एंट्री' में सलमान खान का रोल सैफ अली खान को ऑफर किया गया था लेकिन वो 'कल हो ना हो' की शूटिंग में बिजी थे इसलिए सलमान को ऑफर गया और उन्होंने इसे किया.


यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस' के इस पॉपुलर कंटेस्टेंट ने भूखे पेट स्टेशन पर भी गुजारी रात! फिर 'काव्य' बन घर-घर हुए लोकप्रिय, पहचाना?