'दबंग 3' के लिए अपने बर्थ प्लेस इंदौर पहुंचे सलमान और अरबाज़ खान, आज से होगी शूटिंग
इस बात की जानकारी खुद दोनों भाइयों ने वीडियो के जरिए दी है. दोनों ने वीडियो में कहा है कि वो इसे शूट करने के लिए अपने बर्थ प्लेस पहुंचे हैं.
!['दबंग 3' के लिए अपने बर्थ प्लेस इंदौर पहुंचे सलमान और अरबाज़ खान, आज से होगी शूटिंग Salman Khan arrives in birth place Indore to kick-start Dabangg 3 shoot, Watch video 'दबंग 3' के लिए अपने बर्थ प्लेस इंदौर पहुंचे सलमान और अरबाज़ खान, आज से होगी शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/01074602/Untitled-collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चुलबुल पांडे एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. जी हां, आपने सही समझा. हम दबंग 3 की बात कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरु होने वाली है. फिल्म के लिए सलमान खान और अरबाज खान सहित पूरी टीम इंदौर पहुंच चुकी है. इंदौर के महेश्वर में आज से शूटिंग शुरु होगी.
इस बात की जानकारी खुद दोनों भाइयों ने वीडियो के जरिए दी है. दोनों ने वीडियो में कहा है कि वो इसे शूट करने के लिए अपने बर्थ प्लेस पहुंचे हैं.
View this post on InstagramBack in our birthplace for #Dabangg3 shoot @arbaazkhanofficial
बता दें कि इनका जन्म इंदौर में ही हुआ था. इस वजह से भी ये फिल्म इनके लिए खास होगी. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरु होनी थी लेकिन फिल्म भारत की वजह से इसकी डेट आगे बढ़ गई थी.
इस फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएंगी. सोनाक्षी ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. कुछ समय पहले सोनाक्षी ने बताया था, "दबंग-3' की शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. 'दबंग' और 'दबंग-2' की रिलीज के बाद हमने लंबा अंतराल लिया. अब हम 'दबंग-3' की शूटिंग शुरू करेंगे. मैंने 'दबंग' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, तो मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है और इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं."
आपको बता दें कि ‘दबंग’ साल 2010 में रिलीज हुई थी जिसे अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी को दोनों ही फिल्मों में दर्शकों ने खूब सराहा था. इसके बाद 2012 में ‘दबंग 2’ आई जिसे अरबाज खान ने डायरेक्ट किया. अब करीब 7 साल बाद फिल्म की तीसरी किश्त 'दबंग 3' दर्शकों को मिलने वाली है.
'दबंग 3' को अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं.
करीब चार महीनों में फिल्म पूरी हो जाएगी. ऐसी खबरें हैं कि ये फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)