Watch Video: पसीने में लथपथ दिखे सलमान खान, भारी सिक्योरिटी के बीच पोलिंग बूथ पहुंचकर डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: सलमान खान का वोट देने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पसीने से लथपथ दिख रहे हैं. वोटिंग के बाद एक्टर को एक दिव्यांग महिला वोटर से मिलते भी देखा गया.
![Watch Video: पसीने में लथपथ दिखे सलमान खान, भारी सिक्योरिटी के बीच पोलिंग बूथ पहुंचकर डाला वोट salman khan at polling booth to caste vote for mumbai lok sabha election 2024 met with handicapped voter Watch Video: पसीने में लथपथ दिखे सलमान खान, भारी सिक्योरिटी के बीच पोलिंग बूथ पहुंचकर डाला वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/4179d3394767a5487eb0eeaa688af9e41716212008735646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना वोट दे दिया है. वे दुबई से खास मतदान करने भारत आए थे और उन्होंने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. भाईजान का वोट देने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें पसीने से लथपथ वोट देकर बाहर आते देखा जा सकता है.
वोटिंग के दौरान सलमान खान ब्लू कलर की टीशर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आए. गले में सिल्वर चेन पहने और ब्लैक सनग्लासेस पहने सलमान फुल स्वैग में दिखे. वोटिंग के बाद सलमान खान को एक दिव्यांग महिला वोटर से मिलते भी देखा गया.
View this post on Instagram
सलमान खान ने पहले की थी वोटिंग की अपील
इससे पहले सलमान खान ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से वोट देने की अपील की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- 'चाहे जो हो जाए, मैं साल के 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं. अब मैं 20 मई को अपने मताधिकार को एक्सरसाइज करूंगा चाहे जो हो जाए. तो जो करना है करो, लेकिन जाओ और वोट दो. भारत माता को परेशान मत करो. भारत माता की जय.'
I exercise 365 days a year no matter what and now I’m going to exercise my right to vote on the 20th of May no matter what. So do whatever you want to do man, but go and vote and don’t trouble your Bharat Mata .. Bharat Mata ki Jai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 17, 2024
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई दिए थे. उनकी फिल्म पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. अब उनके पास पाइपलाइन में फिल्म 'सिकंदर' है. एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा सलमान खान 'दबंग 4' में भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले ही एक बच्चे की मां बन गई हैं 'बालिका वधु' फेम Avika Gaur? सामने आकर बताई सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)