आज मुंबई में बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और माधुरी दीक्षित जैसे कई सितारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.



21 फरवरी को राज कुमार बड़जात्या का निधन हो गया. उनके बेटे सूरज बड़जात्या भी बॉलीवुड के बड़े और सफल फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम राजश्री प्रोडक्शन है जिसकी स्थापना 1947 में हुई थी. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई बड़े फिल्म बनी हैं जिनमें एक से बड़े एक सुपरस्टार ने काम किया है. 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो', 'हम आपके है कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'सारांश', 'एक  बार कहो', 'सौदागर', 'पिया का घर' और 'चितचोर' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.



एक वक्त ऐसा भी आया जब राजश्री प्रोडक्शन बंद होने के कगार पर था तब राज कुमार के बेटे सूरज बड़जात्या ने 'मैंने प्यार किया' का निर्देशन किया और इसकी अपार सफलता के साथ बैनर को फिर से खड़ा किया.


सलमान खान बड़जात्या फैमिली के काफी करीबी माने जाते हैं. राजश्री प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' के जरिए सलमान खान को पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद इस प्रोडक्शन हाउस की कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आए.



आज सलमान ने खुद उनकी प्रार्थना सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सूरज बड़जात्या को सांत्वना दी.


सलमान के अलावा माधुरी दीक्षित, तब्बू, अमृता राव, सोनू सूद, हिमेश रेशमिया, स्वरा भास्कर और आनंद एल. रॉय जैसे कई बड़े सितारे इस प्रार्थना सभा में पहुंचे.


देखें वीडियो