Lulia Vantur Dad Birthday: सलमान खान किसी न किसी कारण से खबरों में बने रहते हैं. फिलहाल वो दुबई में हैं. सलमान खान यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन का पार्ट बने. दुबई में उन्होंने यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शिरकत की. यूलिया ने सोशल मीडिया पर इस खास शाम की तस्वीरें शेयर की हैं. सलमान ने यूलिया की फैमिली संग पोज भी दिए. 


बता दें कि सलमान और यूलिया को कई बार साथ में देखा गया है. दोनों के कुछ समय से लिंकअप को लेकर भी खबरें आईं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों को न तो कंफर्म किया है और न ही नकारा है.






अब यूलिया ने पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे डैड. आई लव यू! थैंक्यू. 2 हीरोज. तस्वीरों में सलमान खान को ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जीन्स में देखा गया. वो काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं यूलिया ने सिल्वर जैकेट, ब्लैक टॉप और ब्लैक जीन्स पहनी थी. सोशल मीडिया पर सलमान और यूलिया की फोटोज वायरल हैं. 





नील नितिन मुकेश, अब्दू रोजिक,कनिका कपूर जैसे स्टार्स ने तस्वीरों पर प्यार लुटाया है. वहीं फैंस को भी सलमान और यूलिया एक फ्रेम में पसंद आ रहे हैं. फैंस उन्हें साथ में देखना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी जोड़ी है, ब्याह ही कर लो. एक यूजर ने लिखा- भाई भाभी. इसी तरह के तमाम कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.


बता दें कि यूलिया को अक्सर सलमान की फैमिली गैदरिंग में देखा जाता है. वहीं उन्होंने सलमान के साथ काम भी किया है. उन्होंने Jag Ghoomeya, सीटी मार, सेल्फिश जैसे गानों में साथ काम किया है. 


पर्सनल लाइफ में सलमान खान संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के टिकटों की कालाबाजारी, दोगुने दामों पर बेच रहे थे दो आरोपी, हुए गिरफ्तार