नई दिल्ली: सलमान खान के जलवों से तो सभी वाकिफ हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है. दरअसल, हाल ही में सलमान खान कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के बर्थेडे पार्टी में शामिल होने गए थे. ऐसे में उनकी सिक्योरिटी के लिए साथ में कई गार्ड भी नजर आ रहे हैं.


वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे सलमान खान को देखते ही सब बर्थडे ब्वॉय को भूल गए और भाई-भाई चिल्लाने लगे. सलमान खान इस पार्टी से जा रहे थे और अभिनेता आयुष्मान खुराना वेन्यू के बाहर मुकेश छाबड़ा के साथ पैपराजी को पोज दे रहे थे. वीडियो में साफ है कि जैसे ही सलमान खान वेन्यू के बाहर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे.





फैंस और फोटोग्राफर्स आयुष्मान और मुकेश को धक्का देकर सलमान की झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. इसके साथ ही जो लोग पहले आयुष्मान-आयुष्मान चिल्ला रहे थे वो आयुष्मान को भूलाकर भाई-भाई करने लगे. ऐसे में आयुष्मान को बुरा लगना तो लाजमी है. सलमान खान भी इतनी जल्दी में थे कि उन्होंने अपने दोस्त मुकेश और एक्टर आयुष्मान को नहीं देखा.


In Pics: सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले दिशा ने दिखाया हॉट अवतार


सलमान खान सीधे अपनी गाड़ी में बैठे और घर के लिए रवाना हो गए. फिल्मों की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'रेस 3' में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं. 'रेस 3' का ट्रेलर और गाने रिलीज कर दिए गए हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.


सनी लियोनी के बाद एक और एडल्ट फिल्म एक्टर की हो रही है बॉलीवुड में एंट्री, जानें कौन है 


इसके साथ ही सलमान खान ने फिल्म 'भारत' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. 'भारत' फैंस के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिेए काफी समय बाद सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रिन पर नजर आने वाली है. सलमान और प्रियंका के साथ इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम रोल मनिभाती नजर आने वाली हैं.