नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की साल 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 2 मार्च को चीन में रिलीज होने वाली है. भारत में इस फिल्म ने 320 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस कमाई की थी. अब ये फिल्म चीन में आमिर खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ने आमिर की चीन में रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, चीन में सलमान की ये फिल्म 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी जो कि आमिर खान की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' से कहीं ज्यादा है. बतातें चलें कि 'दंगल' को चीन में 7000 स्क्रीन्स मिली थीं, वहीं 'सीक्रेट सुपरस्टार' को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.
'बजरंगी भाईजान' को चाइनीज भाषा में डब कर के रिलीज किया जाएगा जिसके बाद फिल्म का टाइटल चीन में 'लिटिल लॉलिता मंकी गॉड अंकल' होगा. चीन में 'पीके', 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' की जबरदस्त सफलता के बाद ये तो काफी हद तक साफ है कि सलमान खान की ये फिल्म चीन में जबरदस्त धमाल मचाती नजर आने वाली है.
'पीके' और 'दंगल' ने चीन में 2000 करोड़ रुपए की कमाई की थी जिसके बाद आमिर खान चीन में सुपरस्टार के तौर पर उभरे हैं. वहीं बात करें 'सीक्रेट सुपरस्टार' की तो इस फिल्म मे पहले ही दिन विदेशों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की है.
खैर चीन में जिस हिसाब से 'बजरंगी भाईजान' को सबसे ज्यादा स्क्रीन्स नवाजी गई हैं उससे तो साफ है कि रिलीज के बाद सलमान की ये फिल्म कई सारे रिकॉर्ड को धुआं करते हुए विदेशों में भारतीय फिल्मों का नाम रोशन करने वाली हैं.