रिद्धिमा कपूर की शादी में बारटेंडर बने थे सलमान खान, शराब हो गई थी खत्म फिर ऋषि कपूर ने किया था ये काम
Salman Khan Bartender: रिद्धिमा कपूर के सलमान खान को लेकर प्यार के बारे में रणबीर कपूर ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि रिद्धिमा के कमरे में उनके पोस्टर लगे हैं.
![रिद्धिमा कपूर की शादी में बारटेंडर बने थे सलमान खान, शराब हो गई थी खत्म फिर ऋषि कपूर ने किया था ये काम Salman Khan Bartended At Riddhima Kapoor Wedding And Liquor Ran Out रिद्धिमा कपूर की शादी में बारटेंडर बने थे सलमान खान, शराब हो गई थी खत्म फिर ऋषि कपूर ने किया था ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/606bd447574f2d28b49935f76e3c77171711965020946355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Bartender: कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ लोगों को हंसाने के लिए आ चुके हैं. इस बार कपिल टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर आए हैं. नए शो का पहला एपिसोड 30 मार्च को आ चुका है. पहले एपिसोड के गेस्ट रणबीर कपूर, नीतू सिंह और रिद्धमा साहनी थे. जहां तीनों ने खूब सारी मस्ती की. अब शो का बिहाइंड द सीन वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें रिद्धिमा ने खुलासा किया है कि उनकी शादी में सलमान खान बार टेंडर बने थे. सलमान की वजह से शराब खत्म हो गई थी.
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर की शादी बिजनेसमैन भरत साहनी से 2006 में हुई थी. बेटी की शादी ऋषि कपूर ने बहुत ग्रैंड की थी. दोनों की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी. चार सालों तक डेट करने के बाद भरत और रिद्धिमा ने शादी कर ली थी. उनकी एक बेटी समायरा भी है.
सलमान खान के कमरे में लगाए थे पोस्टर
कपिल शर्मा ने बिहाइंड द सीन्स में रिद्धिमा से पूछा- फिल्म इंडस्ट्री में व्यक्तियों के प्रति उनके प्यार के बारे में पूछा. शुरू में रिद्धिमा ने अपने माता-पिता, नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बारे में बताया, लेकिन उनके भाई रणबीर कपूर ने सलमान खान के लिए उनके लव का खुलासा किया, रणबीर ने बताया कि रिद्धिमा ने अपने कमरे में सलमान के पोस्टर लगा रखे थे.
सलमान बने थे बारटेंडर
जब कपिल ने रिद्धिमा से पूछा कि उनकी शादी में क्या सलमान खान बारटेंडर बने थे तो उन्होंने कहा हां. उसके बाद नीतू कपूर ने बताया कि उस रात क्या हुआ था. उन्होंने बताया- 'सलमान ने कहा था मैं बारटेंडर बनूंगा. मैंने कहा ठीक है. सलमान सभी को शराब सर्व कर रहे थे. उसके बाद एक वेटर आया और उसने हमसे कहा कि शराब खत्म हो रही है. ऋषि जी ने कहा- मैं तो बहुत सारी लाया था खत्म कैसे हो सकती है? उसके बाद हमने देखा कि गेस्ट शराब को फेंकर सलमान से अपने गिलास में डालने के लिए बोल रहे थे. हर किसी को ड्रिंक चाहिए थी क्योंकि सलमान सर्व कर रहे थे. उसके बाद ऋषि जी वहां गए और सलमान से कहा- यार तू निकल वहां से.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)