Salman Khan Biggest Flop Marigold: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पिछले 30 सालों से अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इन दिनों उनकी नई फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. आज हम आपको सलमान खान की उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का बिजनेस भी नहीं कर पाई थी. फिल्म फ्लॉप होने के बाद हीरोइन को फिर कभी बॉलीवुड में काम नहीं मिला था. उस मूवी का टाइटल है 'मैरीगोल्ड' (Marigold).


अमेरिकन डायरेक्टर ने बनाई थी मूवी
अमेरिकन डायरेक्टर Willard Carroll ने सलमान खान को लेकर फिल्म 'मैरिगोल्ड' बनाई थी. इसमें हीरोइन का रोल एली लार्टर ने किया था. वह 'रेसिडेंट एविल' और 'फाइनल डेस्टिनेशन' जैसी मूवीज़ में काम कर चुकी थीं. 'मैरिगोल्ड' एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें दिखाया गया कि एक अमेरिकन एक्ट्रेस इंडिया ट्रिप पर आती है, जिसकी मुलाकात भारत के प्रिंस से होती है, लेकिन लोगों को ये मूवी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी.




भारत में 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी फिल्म
आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान की फिल्म 'मैरिगोल्ड' को क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यूज मिले थे. कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बहुत बुरी हालत हो गई थी. भारत में इस मूवी की कमाई सिर्फ 90 लाख रुपये हुई थी. वहीं, दुनियाभर में 'मैरिगोल्ड' का बिजनेस सिर्फ 2.29 करोड़ रुपये रहा है. ये सलमान खान की अब तक की सबसे कम करने वाली फिल्म साबित हुई थी. 


डायरेक्टर ने छोड़ दी थी फिल्म इडंस्ट्री
'मैरिगोल्ड' (Marigold) के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर Willard Carroll ने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था. पिछले 16 सालों में उन्होंने एक भी फिल्म नहीं बनाई है. वहीं, मूवी की एक्ट्रेस एली लार्टर (Ali Larter) अब हॉलीवुड का बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. भले ही 'मैरिगोल्ड' के फ्लॉप होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में दोबारा काम नहीं मिला, लेकिन वह कई हॉलीवुड के लिए लगातार काम कर रही है. वह टीवी शो 'हीरोज़' और 'रेसिडेंट एविल' के सीक्वल में क्लेयर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-Boman Irani Birthday: इस कोरियोग्राफर संग एक मुलाकात ने बदली थी बोमन ईरानी की जिंदगी, हाथ लगी ऐसी फिल्म, बॉलीवुड पर छा गए एक्टर