नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का आज 54वां जन्मदिन है. सलमान खान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शुमार हैं लेकिन उनकी इस सफलता के पीछे उनके पिता सलीम खान का भी बहुत बड़ा योगदान है. हर सुपरस्टार की तरह सलमान के जीवन में भी कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन पिता का साथ होने से सलमान खान सभी परेशानियों को पार करते गए. फिल्म या फिर निजी जीवन से जुड़ा कोई भी फैसला हो, सलमान खान के लिए उनके पिता की सलाह बहुत अहम होती है. इसीलिए सलमान खान की पर्सनैलिटी में पिता सलीम खान की झलक साफ दिखाई देती है.
सलमान खान अपने पिता सलीम खान को अपना बिग बॉस मानते हैं. यह बात वे मीडिया के सामने भी कह चुके हैं. सलमान खान कहते हैं कि उनके पिता ही उनकी रियल लाइफ के बिग बॉस हैं, क्योंकि जो वो कहते हैं वह मुझे और मेरे भाइयों को करना पड़ता है. बच्चों की परवरिश को लेकर सलीम खान शुरू से ही गंभीर रहे हैं. सलीम खान खुद बॉलीवुड के बेहद सफल स्क्रिप्ट राइटर हैं, शोले और जंजीर जैसी कई सुपर हिट फिल्मों की पटकथा सलीम खान ने ही लिखी है. सलीम खान बॉलीवुड के पहले ऐसे स्क्रिप्ट राइटर हैं जिन्होंने फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटरों को क्रेडिट देने का चलन शुरू किया.
'हेलो ब्रदर' से जुड़ा रोचक किस्सा
सलमान खान की फिल्म 'हेलो ब्रदर' से जुड़ा एक बड़ा ही रोचक किस्सा है. फिल्म बनने के बाद सलमान ने रिलीज से पहले पिता सलीम को यह फिल्म दिखाई, फिल्म देखने के बाद सलमान ने पिता सलीम की राय जाननी चाही तो सलीम ने सलमान से बिना झिझक के कहा दिया कि यह फिल्म नहीं चलेगी. बाद में यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
सलमान खान सामाजिक कार्यों में भी खूब सक्रिय रहते हैं. उनके इस काम में पिता सलीम खान पूरी मदद करते हैं. सलमान की संस्था हर महीने दर्जनों लोगों का मुफ्त इलाज कराती है. लेकिन पिता इसकी कभी मीडिया में चर्चा नहीं करते हैं. पिता की इन्ही आदतों से सलमान खान प्रभावित रहते हैं. इसीलिए सलमान अपने पिता को अपना असली बिग बॉस मानते हैं.