Salman Khan Security: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर यानी आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. बी टाउन के सबसे बड़े कलाकार में से एक सलमान के जन्मदिन को उनके चाहने वाले बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस बीच जन्मदिन के मौके पर सलमान की फैमिली तरफ से एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी गई. जिसमें सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के साथ पहुंचे. इसके अलावा सलमान ने मौके पर मौजूद पैपराजी के साथ केक काट कर जन्मदिन भी मनाया.


टाइट सिक्योरिटी के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान 


सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सलमान खान ने अपनी बर्थडे पार्टी में एंट्री ली. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. सलमान के इंस्टाग्राम फैन पेज पर मौजूद इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान तमाम सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ अपनी कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बंदूकों के साथ मौजूद ये सिक्योरिटी गार्ड्स सलमान की सुरक्षा के लिए हर पल उनके साथ रहते हैं. जिसका अंदाजा आप इस वीडियो के जरिए आसानी से लगा सकता है.


पार्टी में पहुंचने के बाद सलमान खान ने सबसे पहले पैपराजी के साथ मिलकर केक कटिंग किया, साथ ही सलमान ने उन्हें केक भी खिलाया. सलमान खान के अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. 














सलमान को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी


बीते समय में पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)  को भी जान से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आ चुकी हैं. जिसके चलते सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही सलमान खान ने सेल्फ डिफेंस के लिए लाइसेंसी हथियार को रखने के लिए लाइसेंस पास कराया है. मालूम हो कि आने वाले समय में सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- तुनिषा ने 24 दिसंबर से पहले भी सुसाइड की कोशिश... मां-बाप को दी थी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर