Lathi charge On Salman Khan Fans: सलमान खान से मिलने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठी चार्ज...लोगों को डंडों से पीटते हुए वीडियो वायरल
Lathi Charge On Salman Khan Fans: सलमान खान के बर्थडे पर फैंस उन्हें बधाई देने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे थे, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ गया.
![Lathi charge On Salman Khan Fans: सलमान खान से मिलने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठी चार्ज...लोगों को डंडों से पीटते हुए वीडियो वायरल Salman Khan birthday mumbai police lathi charge on actor fans at galaxy apartment video viral watch here Lathi charge On Salman Khan Fans: सलमान खान से मिलने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठी चार्ज...लोगों को डंडों से पीटते हुए वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/624351db108db8bd0ccef4a4e14cdb161672152988778612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lathi Charge On Salman Khan Fans: सुपरस्टार सलमान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान की झलक पाने के लिए उनके फैंस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा हुए, लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सलमान के फैंस पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
वीडियो में देखा जा सकता है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट की सलमान खान के फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. वीडियो में पुलिस के लाठी चार्ज के बाद लोग इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं. मालूम हो कि सलमान खान हर साल अपने बर्थडे पर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में आते हैं और फैंस की तरफ वेव करते हैं.
#WATCH | Mumbai: Police lathi-charge crowd gathered outside Salman Khan's residence Galaxy apartments on his birthday. pic.twitter.com/zrB8pyaguv
— ANI (@ANI) December 27, 2022
सलमान खान ने अपने फैंस को कहा धन्यवाद
सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें गैलेक्सी अपार्टमेंट के नीचे उनके फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. तस्वीर में सलमान खान ने फैंस की तरफ अपना चेहरा किया है. उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए अपने फैंस के लिए कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी को धन्यवाद'. इस तस्वीर में सलमान ब्लू टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
सलमान खान की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पास इन दिनों कई फिल्में हैं, जिसमें 'टाइगर 3', 'किसी का भाई किसी की जान', 'किक 2', 'नो एंट्री' सीक्वल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी सलमान खान ने कैमियो किया है. पिछली बार सलमान खान फिल्म अंतिम में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस मूवी के डायरेक्टर महेश मांजरेकर थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)