Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) 57 साल के हो गए हैं. एक्टर का फिल्मी करियर जितना सुर्खियों में रहा उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही. सलमान खान इस उम्र में भी कुंवारे हैं लेकिन उनका दिल कई हसीनाओं ने धड़का है. तमाम एक्ट्रेस के साथ सलमान का नाम जुड़ा लेकिन किसी के साथ उनकी जोड़ी नहीं बन पाई. खैर कम ही लोग जानते होंगे कि जूही चावला (Juhi Chawala) से भी एक्टर एकतरफा प्यार कर बैठे थे और इतना ही नहीं उनसे शादी करने के लिए तो वो उनके घर भी पहुंच गए थे. 


जूही चावला संग शादी करना चाहते थे सलमान


सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात स्वीकार की थी कि वो जूही चावला को बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे. शादी का रिश्ता लेकर सलमान, जूही के घर तक पहुंच गए थे लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने इस शादी के लिए साफ इंकार कर दिया था और भाईजान का दिल टूट गया. सलमान की जिंदगी में इसके बाद भी कई एक्ट्रेस ने दस्तक दी जैसा कि रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. इधर जूही चावला ने साल 1995 में जय मेहता संग शादी रचा ली थी. सलमान के इस राज को कम ही लोग जानते थे लेकिन जब इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया था. 




फिल्मी पर्दे पर नहीं बन पाई सलमान-जूही की जोड़ी


बता दें, जूही चावला ने बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में की हैं, चाहे वो आमिर खान हो, शाहरुख खान, अजय देवगन लेकिन सलमान खान के साथ फिल्मी पर्दे पर उनकी जोड़ी कभी बन ही नहीं पाई, अब इसे इत्तेफाक कहें या फिर दोनों ही एक साथ काम करना ही नहीं चाहते थे ऐसा कुछ, अब इस बात में क्या सच्चाई है ये तो जूही चावला और सलमान खान ही खुलकर बता सकते हैं. 


सलमान खान (Salman Khan) 57 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में पूरी तरह से एक्टिव हैं. उनकी फिटनेस देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में वो लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनकी टाइगर सीरीज भी जल्द रिलीज होने वाली है. 


ये भी पढ़ें:


शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रैंड कौन थी, क्या Tunisha Sharma से हुई कभी बातचीत? इन सवालों पर अटकी पुलिस की जांच