Salman Khan के Blackbuck शिकार मामले में Bishnoi समाज ने PM Modi से मांगी मदद
Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग धमकियां दे रही है. सलमान के घर के बाहर गोलियां भी चलाई गईं, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.
Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान लगातार खबरों में बने हुए हैं. सलमान खान से बिश्नोई समाज नाराज है. दरअसल, सलमान खान पर काले हिरण को मारने का आरोप लगा था. और बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है. इसी वजह से बिश्नोई समाज चाहता था कि सलमान खान उनके मंदिर में जाकर माफी मांगे.
लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने तो सलमान खान को धमकी तक दे डाली थी. उनके घर के बाहर गोलियां तक चलवा दी थीं. इसी सब के बीच में सलीम खान, सलमान खान के पिता ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है तो माफी किस बात की मांगे. वहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कहा था कि सलमान ने खुद उन्हें बताया था कि उन्होंने काले हिरण को मारा था. हालांकि, सलमान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.
देवेंद्र बिश्नोई ने कहा ये
इस सब के बीच बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था- सबसे पहले तो मैं ये साफ करता हूं कि सोमी अली मेरे टच में नहीं हैं. दूसरा ऐसा है कि कोई किसी की ओर से माफी मांगे, पूजा करे तो समाज ये परमिशन नहीं देता है. जो गुनाह करता है उसी को माफी मांगनी पड़ती है. पश्चाताप उसी को करना पड़ता है. जहां तक माफी की बात है तो अब तो सलमान के पिता ने झूठ बोला कि सलमान ने ऐसा कुछ नहीं किया है तो अब तो सलमान को माफ नहीं किया जा सकता है.
आगे उन्होंने कहा- आप झूठ बोलकर बच नहीं सकते हो. सच बोलकर बचाया जा सकता है कि गलती हो गई माफ कर दो. बाकी कोर्ट का केस है, वहां चल रहा है. अब हम इसे माफी भी नहीं देंगे, क्योंकि ये लोग झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. पहले पैसों का आरोप लगाया था. वो हमारा गुनहगार है. मैं तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कानून मंत्री से अपील करता हूं कि इस केस को रोज सुनवाई करके सलमान को सजा दिलवाई जाए.