'चुलबुल पांडे' बनकर Salman Khan ने दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, ताबड़तोड़ हुई थी कमाई
Dabangg Unknown Facts: सलमान खान के करियर को 'दबंग' के बाद एक अलग ही मुकाम मिला था. चुलबुल पांडे बनकर सलमान ने पुलिस ऑफिसर के किरदार में चार-चांद लगा दिया था. फिल्म को रिलीज हुए अब 14 साल हो गए हैं.
Dabangg Unknown Facts: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पर्दे पर पुलिस ऑफिसर बनकर एक अलग ही पहचान बनाई. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था बल्कि दर्शकों दिल में खास जगह बनाई थी. चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान छा गए थे और इसी फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने भी बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
'मुन्नी बदनाम हुई', 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' और 'हुड़-हुड़ दबंग' जैसे सुपरहिट गानों ने धमाल मचा दिया था वहीं फिल्म के डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे. चलिए बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की थी?
'दबंग' की रिलीज को 14 साल पूरे
10 सितंबर 2010 को रिलीज हुई फिल्म दबंग का निर्देशन अभिनय कश्यप ने किया था. फिल्म को अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2012 में आया और तीसरा पार्ट 2019 में आया था.
जो कामयाबी पहली वाली 'दबंग' को मिली थी वो दूसरी या तीसरी को नहीं मिल पाई. फिल्म दबंग में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, महेश मांजेरकर, सोनू सूद, विनोद खन्ना, डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार नजर आए थे.
'दबंग' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान के करियर को अलग मुकाम देने वाली फिल्म 'दबंग' ने हर किसी का दिल जीता था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म दबंग का बजट 42 करोड़ रुपये था लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 215 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया गया था.
'दबंग' से जुड़े अनसुने किस्से
फिल्म 'दबंग' को आपने कई बार देखा होगा लेकिन शायद ही इससे जुड़ी ये बातें देखी होंगी. यहां बताए गए हर किस्से आईएमडीबी के अनुसार बताए गए हैं और ये हर फैंस को हैरान कर सकते हैं.
1.'दबंग' फिल्म को अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अपने फिल्म प्रोडक्शन वेंचर में बनाया गया था. फिल्म में अरबाज ने सलमान खान के सौतेले भाई का रोल प्ले किया था, वहीं मलाइका ने एक गाने में आइटम नंबर किया था.
2.डिंपल कपाड़िया सलमान खान और अरबाज खान से कुछ ही साल बड़ी हैं लेकिन फिल्म में उनकी मां का रोल प्ले किया था. इस रोल को करने के लिए सलमान ने डिंपल कपाड़िया को मनाया था.
3.'दबंग' 4 घंटे की बनाई गई थी, एडिटर को समझ नहीं आ रहा था कौन सा सीन काटना है कौन सा नहीं. तब सलमान खान ने डेविड धवन से बात की और फिल्म को 2 घंटे का करने के लिए कहा था. डेवड धवन ने सलमान खान की हेल्प की और पैसे भी नहीं लिए.
3.'वॉन्टेड' जैसी सुपरहिट फिल्म में सलमान खान के साथ महेश मांजेरकर, विनोद खन्ना और प्रकाश राज थे. वहीं सलमान ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. सलमान ने महेश और विनोद खन्ना को 'दबंग' के लिए मनाया था.
4.'दबंग' ने पहले हफ्ते में 51 करोड़ का कलेक्शन किया था जो उस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. इसके बाद सलमान खान ने बैक टू बैक 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं.
5.'दबंग' में सलमान खान मूंछ नहीं रख रहे थे लेकिन उन्हें मेकर्स ने सजेस्ट किया कि वो मूछ रखें और सलमान को इस लुक में काफी पसंद किया गया. सलमान ने मूछों को 'दबंग 2' और 'दबंग 3' में कैरी किया था.