Salman Khan की 10 साल पहले आई वो फिल्म, जिससे भाईजान ने पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए भी थी खास
Salman Khan Blockbuster Movie Kick: सलमान खान की ऐसी पहली फिल्म थी जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी. इस फिल्म के एक्शन सीन, गाने और कहानी फैंस ने खूब पसंद की थी. फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध है.
Salman Khan Blockbuster Movie Kick: साल 2009 से लेकर 2019 तक सलमान खान की किस्मत काफी अच्छी रही. उन्होंने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दीं और फैंस उनकी फिल्मों को दबरदस्त रिस्पॉन्स भी देते थे. उन फिल्मों में एक 'किक' भी है जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म सिर्फ और सिर्फ सलमान खान की वजह से हिट हुई थी. इसमें उनके एक्शन सीन, फिल्म के गाने और जैकलीन के साथ उनकी जोड़ी पसंद की गई थी.
फिल्म किक को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं और इन सालों में भी फिल्म को लेकर क्रेज खत्म नहीं हुआ है. फैंस इसके दूसरे पार्ट की डिमांड करते हैं. फिलहाल चलिए फिल्म किक की कमाई और इससे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें आपको बताते हैं.
'किक' की रिलीज को पूरे हुए 10 साल
25 जुलाई 2014 को रिलीज हुई फिल्म किक का निर्देशन और निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया था. साजिद सलमान खान के पुराने और अच्छे दोस्त हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, रंजन डुमरा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
'किक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान जहां एक ओर एक्शन अवतार में नजर आए वहीं जैकलीन के साथ उनकी लव कैमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के गाने 'हैंगओवर', 'जुम्मे की रात है', 'यार ना मिले' जैसे गाने सुपरहिट हुए थे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म किक का बजट 100 करोड़ था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
'किक' से जुड़ी अनसुनी बातें
फिल्म किक सलमान खान के लिए स्पेशल फिल्म थी क्योंकि कई साल बाद सलमान साजिद के साथ किसी फिल्म में नजर आए. इस फिल्म से जुड़े किस्से आपको आईएमडीबी के अुसार बता रहे हैं.
1.नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म किक के बाद से उनके करियर में ग्रोथ आई थी. इसमें उनके काम को सराहा गया था.
2.फिल्म में एक पार्टी दिखाई गई जिसमें सलमान खान 'सात समुंदर पार' गाने पर डांस करते नजर आते हैं. बताया जाता है कि साजिद नाडियावाला ने सारेगामा से इस गाने के राइट्स 1.5 करोड़ में खरीदे थे. वो इसके जरिए अपनी एक्स वाइफ दिव्या भारती को श्रद्धांजलि देना चाहते थे.
3.फिल्म किक सलमान खान की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया और 300 करोड़ के आंकड़े को छू लिया था.
4.साजिद नाडियावाला की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म थी. जबकि प्रोड्यूसर के तौर पर साजिद 90's से काम कर रहे हैं.
5.फिल्म किक भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसके एक्शन सिक्वेंस ड्रोन्स से शूट किए गए थे.
यह भी पढ़ें: 'महाराजा' समेत ओटीटी पर देख डालें Vijay Sethupathi की ये 8 जबरदस्त फिल्में, एक्शन से लेकर ड्रामा सब कुछ मिलेगा