Sagar Pandey: बॉलीवुड के सुल्तान ‘सलमान खान’ (Salman Khan) के ‘बॉडी डबल’ सागर पांडे (Sagar Pandey) की हाल ही में जिम में वर्क ऑउट के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack) आने से मौत हो गई थी. सागर की उम्र लगभग 50 साल थी. उन्हें जब दिल का दौरा पड़ा तो उस समय वह जिम में ट्रेड मिल पर कसरत कर रहे थे.
सलमान खान के डुप्लीकेट के तौर पर मशहूर सागर पांडे देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्टेज शो किया करते थे. सागर ने सलमान खान के बॉडी डबल के रूप में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था भावुक नोट
सागर की मौत पर भाई जान ने भी काफी दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर 2015 में आई अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सेट से दोनों की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की थी. इसके साथ ही सलमान ने एक इमोशनल कर देने वाला नोट भी लिखा था. सलमान ने लिखा था, "दिल से शुक्र अदा कर रहा हूं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ब्रदर सागर. थैंक्यू RIP सागर पांडे.”
सलमान के बॉडी डबल सागर कहां के रहने वाले थे
सागर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे. वह सपनों की नगरी मुंबई में एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आए थे. हालांकि काफी स्ट्रग्ल के बाद भी उन्हें एक्टर के तौर पर काम नहीं मिला तो वह बॉडी डबल बन गए. सागर के पांच भाई थे और इन सभी का खर्चा भी वही उठाते थे. साल 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान सागर पांडे ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी फाइनेंशियल कंडीशन काफी खराब हो गई थी. इस दौरान उनके पास काम नहीं था.
कितने सालों से सलमान के साथ काम कर रहे थे सागर
पिछले 23 सालों से सागर सलमान के साथ काम कर रहे थे. सागर ने 1998 में आई फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में सबसे पहली बार सलमान खान के बॉडी डबल का रोल प्ले किया था. इस दौरान उन्होंने बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, दबंग, दबंग 2 और दबंग 3, प्रेम रत्न धन पायो जैसी कई फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक बार फिर साजिद खान को किया दरकिनार, दिखाया अपना असली रंग!
Madhuri Dixit ने मुंबई में खरीदा है बेहद शानदार सी व्यू अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश