Watch: सलमान खान संग सेल्फी ले रहा था फैन, बॉडीगार्ड ने खींचकर किया साइड, ट्रोल हुए भाईजान
Salman Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान के बॉडीगार्ड फैन को सेल्फी लेने से रुकते हुए नजर आ रहे हैं.
Salman Khan Bodyguard Misbehave: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान का नाम इन दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में बना हुआ है. बुधवार को सलमान खान दुबई में एक इवेंट करने के बाद भारत लौटे हैं. इस बीच सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक फैन भाईजान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड उसके खींचकर अलग कर देते हैं. अब इस मामले को लेकर सलमान को ट्रोल किया जा रहा है.
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने फैन के साथ किया ऐसा बर्ताव
सलमान खान का नाम इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सुपरस्टार में शुमार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. ऐसे में आज जब सलमान खान दुबई से वापस इंडिया आए तो उन्हें मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान खान को देखकर एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और भाईजान के साथ एक सेल्फी लेने के लिए कोशिश करने लगी. ग्लैमर अलर्ट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैन सलमान खान के आगे आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता दिख रहा है.
तभी भाईजान के बॉडीगार्ड को उस फैन को खींचकर एक साइड कर देता है. जिसके चलते वो फैन अपने फेवरेट सुपरस्टार सलमान के साथ सेल्फी लेने में सफल नहीं हो पता है. सलमान के बॉडीगार्ड का ऐसा बर्ताव देख अब सोशल मीडिया पर सलमान को ट्रोल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
ट्रोल हुए सलमान खान
इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- तो ये भीड़ फिल्म देखने क्यों नहीं जाती. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- मूवी फ्लॉप हो गई भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- कहां से एक्टर लगता है इतना छोटा और मोटा, एक्टिंग स्कील भी नहीं हैं इनके पास. इस तरह से लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर जब Shehnaaz Gill को नहीं किया गया था इनवाइट, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस