Salman Khan Borrow Rupees By His Friend: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर सलमान खान ने इंडस्ट्री में खुद का अलग मुकाम बनाया है. लेकिन ये भी हर कोई जानता है कि करियर के संघर्ष भरे दिनों में सलमान खान काफी परेशानियों का सामना किया था. इस बीच हम आपको सलमान खान का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब सलमान अपने एक दोस्त पैट्रोल भरवाने के लिए 2 हजार रुपये उधार लिए और उसके बाद उनको भारी कीमत चुकानी पड़ी है.


जब सलमान ने दोस्त लिए पैसे उधार


दरअसल फिल्म भारत की रिलीज के दौरान सलमान खान मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे थे. जहां कपिल ने सलमान खान से ये सवाल पूछा था कि आपने कभी किसी दोस्त से पैसे उधार लिए थे. इस पर सलमान कहते हैं. 'हां मेरा एक दोस्त है इकबाल रतनी सी, उस वक्त पैट्रोल भरवाने के लिए पैसे नहीं हुए करते थे. तो मैंने उनसे 2 हजार 11 रुपये उधार ले लिए थे. आलम ये रहा है कि उनके बेटे जहीर रतनसी को हाल में मैंने लॉन्च किया और उसके लॉन्च में उन रुपये से ज्यादा चले गए.' हालांकि ये लाइन सलमान ने मजाकिया अंदाज में बोली. इस तरह से सलमान खान संघर्ष के उन दिनों को याद किया, जब उन्हें अपने दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़े थे.



सलमान की फिल्मों का सभी को इंतजार 


आने वाले समय में सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) सिनेमघरों में धूम मचाने के लिए आ रही है. 21 अप्रैल 2023 को सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होगी. इसके बाद इसी साल दिवाली के मौके पर सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) भी रिलीज की जाएगी. 


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Favourite Actress: बचपन से इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, तारीफ में कह दिया था कुछ ऐसा कि मांगनी पड़ी थी माफी!