'एक हो, आखिरी हो जो बने बीवी'- फ्यूचर गर्लफ्रेंड को लेकर Salman Khan की है ये खास डिमांड
Salman Khan On Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस बीच सलमान खान ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है और फ्यूचर गर्लफ्रेंड को लेकर रिएक्ट किया है.
!['एक हो, आखिरी हो जो बने बीवी'- फ्यूचर गर्लफ्रेंड को लेकर Salman Khan की है ये खास डिमांड Salman Khan break silence on his wedding and control over film set more than director read here 'एक हो, आखिरी हो जो बने बीवी'- फ्यूचर गर्लफ्रेंड को लेकर Salman Khan की है ये खास डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/947dcd01dd9061e72e1816c84de672d71682788212451453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan On Future Girlfriend: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों का जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें सलमान खान का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग और बिंदास अंदाज के लिए सलमान खान (Salman Khan) काफी जाने जाते हैं. मौजूदा समय में ईद के मौके पर सलमान खान ने फिल्म 'किसी का भाई की जान' के जरिए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. इस बीच सलमान खान ने शादी को लेकर खुलकर बातचीत की है और बताया है कि वह फ्यूचर गर्लफ्रेंड से क्या चाहते हैं.
शादी को लेकर बोले सलमान खान
ये तो हर कोई जानता है कि सलमान खान की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. खासतौर पर शादी न करने को लेकर हमेशा सलमान का नाम सुर्खियों में रहा है. मौजूदा समय में सलमान खान ने रजत शर्मा की आपकी अदालत शो में शिरकत की है. इस दौरान सलमान की शादी को लेकर सवाल पूछा गया.
सलमान ने कहा, 'मेरे ऊपर इतना प्रेशर आ रहा है, अब तो मेरे माता-पिता भी मुझे बोलेने लगे हैं. 57 साल का हो गया हूं, अब तो ये है जो हो सिर्फ एक हो और आखिरी होना चाहिए जो बीवी बने. ऊपर वाला चाहेगा तब होगा. पहले कभी मैंने हां किया तो दूसरे न किया, कभी इसका उल्टा भी हुआ, लेकिन अब दोनों साइड ने न आ रहा है. जब हां आएगा तब हो जाएगी.'
ब्रेकअप को लेकर बोले सलमान खान
इस इंटरव्यू के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ब्रेकअप को लेकर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि- 'पहला ब्रेकअप हुआ तो लगा कि उनकी गलती थी. दूसरी तीसरी तक भी ये ही सोच रही, लेकिन चौथे पर थोड़ा डाउट हुआ और फिर उसके बाद और ज्यादा हुए. तो ये साफ हो गया कि कहीं न कहीं मेरी ही गलती थी और कमी मुझ में ही थी. बाकी सब अपनी जगह अच्छी थी. उनको शायद ये डर था की शायद मैं उन्हें वो खुशी न दे पाऊं जो वो चाहती थी. अच्छी बात ये है कि सब काफी खुश हैं.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)