Salman Khan Troll: सलमान खान ने मीराबाई चानू के साथ शेयर की तस्वीर, काला हिरण पर पड़ी लोगों की नजर तो हो गए ट्रोल
सलमान खान ने मीराबाई चानू से मुलाकात की इस तस्वीर के लिए सलमान खान को बुरी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, तस्वीर में सलमान खान ने गले में जो मफ्लर डाला हुआ है उसपर हिरण बना है.
![Salman Khan Troll: सलमान खान ने मीराबाई चानू के साथ शेयर की तस्वीर, काला हिरण पर पड़ी लोगों की नजर तो हो गए ट्रोल Salman Khan brutally troll for black buck imprinted on his muffler in the latest post with olyimpian mirabai chanu Salman Khan Troll: सलमान खान ने मीराबाई चानू के साथ शेयर की तस्वीर, काला हिरण पर पड़ी लोगों की नजर तो हो गए ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/bb64956c4d8cdb4a4728b400d2587bde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Troll: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में ओलंपियन मीराबाई चानू के साथ तस्वीर शेयर की जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, सलमान खान को इस तस्वीर के लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. इस तस्वीर में सलमान खान ने गले में जो मफ्लर डाला हुआ है, उसके बॉर्डर हिरण बने हुए हैं. इसी को लेकर सलमान खान को ट्रोल किया जा रहा है. क्रिटिक्स इसे सलमान खान के कारण हिरण केस से जोड़कर देख रहे हैं.
सलमान ने मीराबाई को गले लगाया और हाल ही में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी. फोटो में सलमान ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी और गले में स्टोल डाला हुआ था. मीराबाई ने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी थी. दोनों कैमरे को शानदार पोज़ दे रहे हैं. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को बधाई..आपसे प्यारी मुलाकात, शुभकामनाएं.'
हालांकि जैसे फैंस की नजर इस फ्रेम में दिखाई दे रहे हिरण पर पड़ी तभी से भाईजान ट्रोल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि मीराबाई ने महिला भारोत्तोलन 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया है. इससे पहले, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख. दीया मिर्जा, आर माधवन जैसे कई स्टार्स ने मीराबाई की तारीफ की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)