सलमान खान ने रात को 3 बजे लगाया फोन, और गोविंदा ने छोड़ दी ये सुपरहिट फिल्म, जानें किस्सा
Salman Khan And Govinda: सलमान खान ने एक बार रात के दो-तीन बजे गोविंदा को फोन किया था. इसके बाद गोविंदा ने अपनी एक फिल्म छोड़ दी थी. जिसमें बाद में सलमान ने काम किया और वो फिल्म सुपरहिट रही.
Salman Khan And Govinda: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 35 साल के सफल बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक सुपर-डुपर हिट फिल्मों का स्वाद चखा है. साल 1988 से लेकर अब तक सलमान खान की बॉलीवुड पारी जारी है. इस दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्में दी है.
सलमान खान ने 80 के दशक के अंत में अपने करियर की शुरुआत की थी और वे 90 के दशक के सबसे चर्चित एक्टर्स में गिने जाते हैं. आज भी उनका जलवा जारी है. उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. हालांकि एक बार सलमान खान ने आधी रात को गोविंदा जैसे सुपरस्टार को फोन करके उनसे उनकी एक फिल्म छोड़ने के लिए कहा था.
गोविंदा ने खुद शेयर किया था किस्सा
ये किस्सा खुद गोविंदा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनाया था. गोविंदा ने बताया था कि, 'उस वक्त मेरा करियर बुलंदियों पर था. मैं उस वक्त बनारसी बाबू की शूटिंग कर रहा था और फिल्म 'जुड़वा' भी मेरे पास ही थी. जिन दिनों जुड़वा की शूटिंग चल रही थी एक बार रात को करीब 2-3 बजे सलमान का मेरे पास कॉल आया. उसने कहा चीची भैया आप और कितनी हिट्स देंगे. मैंने उससे पूछा क्यूं क्या हुआ? उसने कहा, आप जिस जुड़वा फिल्म की शूटिंग अभी कर रहे हैं वो प्लीज छोड़ दीजिए और मुझे दे दीजिए. फिल्म के साथ आपको उसका डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी वही देना होगा.
View this post on Instagram
गोविंदा ने आगे कहा कि, 'इसके बाद मैंने सलमान के लिए फिल्म छोड़ दी और वो प्रोजेक्ट उसे मिल गया. मैंने जुड़वा का प्रोजेक्ट बस शुरू ही किया था और फिर सलमान के लिए उसे छोड़ दिया क्योंकि खान परिवार मेरे लिए परिवार जैसा है. हम दोनों परिवारों के बीच जो प्यार और बॉन्डिंग है वो किसी फिल्म की वजह से इफेक्ट नहीं हो सकती. हमारा काम कभी भी हमारी पर्सनल रिलेशनशिप के बीच में नहीं आता.'
सुपरहिट रही थी जुड़वा
जुड़वा साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान डबल रोल में नजर आए थे. उनका साथ करिश्मा कपूर और रंभा ने दिया था. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: कभी 8 हजार महीना कमाते थे निखिल कामथ, अब है 26 हजार करोड़ के मालिक, सिर्फ 10वीं तक की है पढ़ाई