Pathaan: 'पठान' में दिखी 'टाइगर' की झलक, शाहरुख खान की फिल्म में सलमान खान का कैमियो देख फैंस ने बजाई सीटियां
Salman khan In Pathaan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान में सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो दिखाया गया है. जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट पठान के लिए दोगुनी हो गई है.
![Pathaan: 'पठान' में दिखी 'टाइगर' की झलक, शाहरुख खान की फिल्म में सलमान खान का कैमियो देख फैंस ने बजाई सीटियां Salman khan cameo in shah rukh khan pathaan watch video here Pathaan: 'पठान' में दिखी 'टाइगर' की झलक, शाहरुख खान की फिल्म में सलमान खान का कैमियो देख फैंस ने बजाई सीटियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/f3a836017e127aed280240ce1ea848c21674615836800453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan IN Shah Rukh Khan Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म 'पठान' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. लेकिन 'पठान' (Pathaan) के लिए आपकी भी एक्साइमेंट और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि शाहरुख की 'पठान' में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का कैमियो दिखाया गया है. जिसे देखकर थिएटर में मौजूद फैंस ने जमकर सीटियां बजाई हैं.
शाहरुख की फिल्म 'पठान' में सलमान
सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो मेगा सुपरस्टार्स में से एक हैं. ऐसे में 'पठान' की रिलीज से पहले ये बज काफी तेज था कि सलमान खान किंग खान की 'पठान' में कैमियो करते दिखाई देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सलमान खान के एक फैन एक लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो फिल्म 'पठान' के थिएटर शो को दौरान का है, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान 'पठान' में एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'पठान' के एक सीन में जब शाहरुख खान दुश्मनों से घिरे हुए हैं, तब सलमान खान की फाडू एंट्री होती है.
बैकग्राउंड में सलमान की टाइगर फ्रेंचाइजी का म्यूजिक और फैंस की सीटियां सुनाई दे रही हैं. सीन में सलमान हाथ में अपना फेमस स्कार्प पकड़ कर गुंडों की जबरदस्त धुलाई करते दिख रहे हैं. ऐसे में फिल्म 'पठान' में सलमान खान के कैमियो ने चार चांद लगा दिए हैं. बता दें कि फिल्म पठान में सलमान खान का लगभग 20 मिनट का कैमियो देखने को मिलेगा.
BAAP entry!!
— Asıf (@BeingAsifx) January 25, 2023
And that Tiger BGM 🔥
Salman Khan entry #Pathaanpic.twitter.com/j0cK9XC8HY
Jab #Tiger Meet #Pathaan 🔥🔥🔥🔥
— Being Ashish 🥰 (@22084aashish) January 25, 2023
This Scene Epic For Both Fandom ❤️#SalmanKhan 🔥 #ShahRukhKhan #PathaanFirstDayFirstShow #Tiger3ThisDiwali pic.twitter.com/hrLOto4jyw
इससे पहले भी संग दिखें हैं सलमान और शाहरुख
ये पहला मौका नहीं है जब सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक दूसरे की फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं. 'पठान' (Pathaan) से ये जोड़ी फिल्म ट्यूबलाइट, हर दिल जो प्यार करेगा और जीरो, करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम, कुछ कुछ होता है जैसी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Pathaan Release: 'पठान' Shah Rukh Khan को नहीं हिला पाया कंट्रोवर्सी का बवंडर, जानिए इंतजार से बवाल तक की पूरी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)