Pathan: क्या पठान से लीक हुआ सलमान-शाहरुख का ये सीन? जानिए क्या है पूरा माजरा
Salman-Shah Rukh: सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते नजर आएंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि पठान या फिर टाइगर 3 से इन दोनों का एक सीन लीक हो गया है.
![Pathan: क्या पठान से लीक हुआ सलमान-शाहरुख का ये सीन? जानिए क्या है पूरा माजरा Salman khan cameo scene in shah rukh khan pathan leaked, according to report Pathan: क्या पठान से लीक हुआ सलमान-शाहरुख का ये सीन? जानिए क्या है पूरा माजरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/9063d234c1f6ddddfaf863e5129737411664180042468453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan In Pathan: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार की चर्चा की जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम जरूर शामिल होगा. सलमान और शाहरुख हिंदी सिनेमा के दो प्रमुख स्तंभ हैं. कई मौके पर ये दोनों कलाकार एक दूसरे की फिल्म में कैमियो करते भी दिखें हैं. ठीक इस तरह आने वाले समय में भी सलमान और शाहरुख एक दूसरे की फिल्म पठान (Pathan) और टाइगर 3 (Tiger 3) में कैमियो करते नजर आएंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लीक हुई है, जिससे ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो इन दोनों की आने वाली फिल्मों (पठान-टाइगर 3) के कैमियो सीन के दौरान की है.
क्या लीक हुई टाइगर 3 और पठान के कैमियो सीन की तस्वीर
आने वाले समय में सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन इससे पहले लगभग 5 साल बाद शाहरुख खान पठान से धूम मचाते हुए नजर आएंगें. फिल्म पठान में शाहरुख के साथ सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे. इसके दूसरी ओर किंग खान भी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करते दिखाई देंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दो लोग हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.लेकिन इन शख्स के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं. फैंस की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो सलमान और शाहरुख खान की है. साथ ही ये बताया जा रहा है कि हो सकता है ये फोटो पठान और टाइगर 3 के किसी कैमियो सीन के दौरान की है. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की जा सकती है कि क्या वास्तव में इस फोटो में नजर आने वाले शख्स और कोई नहीं सलमान खान और शाहरुख खान ही हैं. लेकिन फैन्स इसे पठान और टाइगर 3 का लीक सीन बताकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
Sankyu has deleted the tweet but i have saved the image.. this is #Pathaan X #Tiger scene .. waiting for 1k RTs now .. please do the needful pic.twitter.com/2cmEl52J00
— We, the people (@Babumoshayi_) September 25, 2022
पहले भी एक साथ नजर आ चुके हैं सलमान-शाहरुख
इससे पहले भी सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कई फिल्मों में एक दूसरे के लिए कैमियो करते नजर आ चुके हैं. सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख खान का कैमियो नजर आया था. वहीं सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो एक गाने में कैमियो किया था. इसके अलावा करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में ये दोनों लीड रोल में नजर आ चुके हैं.
Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)