बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अमेरिका के ह्यूस्टन में एक लाइव प्रदर्शन को रद्द कर दिया है. सलमान का यह फैसला कार्यक्रम के रेहान सिद्दीकी द्वारा आयोजित किए जाने के मद्देनजर आया है. रेहान पाकिस्तानी नागरिक है और अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधि के फंडिंग का आरोपी है.
वेबसाइट ऑपइंडिया डॉट कॉम के अनुसार, ह्यूस्टन स्थित सिद्दीकी अतीत में अमेरिका में स्टार्स के कार्यक्रमों से धन जुटाकर भारत विरोधी गतिविधियों के कथित रूप से समर्थन में शामिल रहा है. सिद्दीकी बॉलीवुड सितारों के साथ संगीत समारोह का आयोजन करता रहा है और उसने अब तक 400 से अधिक शो की मेजबानी की है.
सैफ अली खान, मीका सिंह, पंकज उदास व रैपर बादशाह भी सिद्दीकी के कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं. बताया जा रहा है कि सिद्दीकी की वर्तमान में ह्यूस्टन में सीएए विरोधी प्रदर्शन आयोजित करने की योजना है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही अभिनेता जल्द आने वाली फिल्म 'राधे' में दिखाई देने वाली हैं. दबंग खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'दबंग 3' में दिखाई दिए थे.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड