नई दिल्ली: सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार करते हुए पांच साल की सजा सुनाई गई है. अब इस मामले को लेकर सलमान खान के वकील के बयान सामने आया है.

सलमान खान के वकील आनंद देसाई ने कहा- ''हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन कोर्ट का फैसला हमारे लिए आशचर्यजनक है, सारे सबूत, जांच और फैक्ट वही हैं जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान को बरी किया था. इस केस में पांच अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया गया. इससे ऐसा लगता है कि सलमान रात में जोधपुर के जंगलों में अकेले शिकार करने निकले थे. हमने सेशंस कोर्ट में आज जल्द सुनवाई के लिए याचिका दी थी लेकिन कोर्ट ने कल सुबह 10.30 बजे का वक्त दिया है.''

सलमान खान की सजा पर बोले राज बब्बर, आज नहीं तो कल मिलेगा न्याय

.आपको बता दें कि बीस साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान  को पांच साल की सजा सुनाई गई है.  इसके साथ ही उन पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में बाकी सितारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह के लाभ पर जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रुम में मौजूद उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता रो पड़ीं थी. ये मामला कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का है. साल 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात सलमान खान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था.

सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाए जाने पर सामने आया जया बच्चन का रिएक्शन, कहा...