'टाइगर ज़िंदा है' की धुंआधार कमाई से झूमे सलमान, क्रिसमस पर कैटरीना के साथ मनाया जश्न
सलमान की पिछली फिल्म 'ट्यूबलाइट' फ्लॉप रही थी ऐसे में जब दर्शकों ने टाइगर को पसंद किया है तो फिर सेलिब्रेशन तो बनता है. सलमान खान फैंस से मिले इस प्यार से बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपनी ये खुशी क्रिसमस के मौके पर जाहिर की.
!['टाइगर ज़िंदा है' की धुंआधार कमाई से झूमे सलमान, क्रिसमस पर कैटरीना के साथ मनाया जश्न Salman Khan celebrates Christmas with katrina Kaif and Ali Abbas Zafar 'टाइगर ज़िंदा है' की धुंआधार कमाई से झूमे सलमान, क्रिसमस पर कैटरीना के साथ मनाया जश्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/26092913/tiger4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शुक्रवार बॉलीवुड के बड़े सितारों के लिए कभी खुशी तो कभी गम लेकर आता है. ये शुक्रवार सुपरस्टार सलमान खान के लिए बहुत ही राहत देकर गया क्योंकि उनकी फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. ये फिल्म हर रोज धमाकेदार कमाई कर रही है. सलमान की पिछली फिल्म 'ट्यूबलाइट' फ्लॉप रही थी ऐसे में जब दर्शकों ने टाइगर को पसंद किया है तो फिर सेलिब्रेशन तो बनता है. सलमान खान फैंस से मिले इस प्यार से बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपनी ये खुशी क्रिसमस के मौके पर जाहिर की.
सलमान ने कल क्रिसमस डे डायरेक्टर अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान फैंस को सलमान ने एक वीडियो के जरिए क्रिसमस डे विश भी किया.
वहीं अली अब्बास जफर ने सलमान कैटरीना के साथ ये तस्वीर पोस्ट करते हुए हर तरफ से मिले इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
Merry#christmas2017 #thanks#for#all#the#love May God bless us all love peace and brotherhood A post shared by ali (@aliabbaszafar) on
बता दें कि इस फिल्म ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं विदेशों में भी इस फिल्म ने तीन दिनों में करीब 43 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में क्रिसमस पर दो डबल सेलिब्रेशन होना ही था.
ये क्रिसमस सलमान ने कैटरीना कैफ के साथ सेलिब्रेट किया और सेल्फी लेते हुए भी नज़र आए. टाइगर और जोया की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं.
'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)