फोटो में दिख रहा ये बच्चा बना बॉक्स ऑफिस का 'सुलतान', 17 फिल्मों की हुई 100 Cr क्लब में एंट्री, नई मूवी ने छापे 450 करोड़
Superstar Of Bollywood: तस्वीर में दिख रहा ये छोटा क्यूट बच्चा अब बॉलीवुड इडंस्ट्री का सुपरस्टार बन चुका है. क्या आप पहचान सकते हैं कि ये किस सुपरस्टार की बचपन की फोटो है.
Superstar Of Bollywood: बॉलीवुड सेलेब्स की बचपन की फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब एक सुपरस्टार की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर क्या आप पहचान सकते हैं कि ये कौन सुपरस्टार है. ये बच्चा बॉक्स ऑफिस पर राज करता है. इनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. इनकी लेटेस्ट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं.
पिता सलीम खान ने लिखीं सुपरहिट फिल्में
क्या आप अब भी इस सुपरस्टार को नहीं पहचान पाए तो चलिए हम ही बता देते हैं. फोटो में नजर आ रहा छोटा बच्चा कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. तस्वीर में सलमान पिता सलीम खान के साथ दिख रहे हैं जो बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर रह चुके हैं. सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर 70s में कई सुपरहिट फिल्में लिखी थीं.
35 साल पहले बॉलीवुड में रखा कदम
सलमान खान ने बहुत पहले तय कर लिया था कि वह फिल्मों में अपना करियर बनाएंगे. उनकी पहली फिल्म का नाम है 'बीवी हो तो ऐसी'. हालांकि, इसमें उनका छोटा सा रोल था. इसके बाद सलमान खान ने साल 1989 में बतौर हीरो 'मैंने प्यार किया' में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरिहट साबित हुई. इसके बाद सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
View this post on Instagram
100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं 17 फिल्में
सलमान खान की ऐसी 17 फिल्में हैं, जिनकी 100 करोड़ क्लब में एंट्री हुई है. इस लिस्ट में 'दबंग 3', 'किसी का भाई किसी की जान', 'भारत', 'टाइगर जिंदा है', 'सुलतान', 'बजरंगी भाई जान', 'प्रेम रतन धन पायो', 'किक', 'रेस 3', 'ट्यूबलाइट', 'दंबग 2', 'दबंग', 'रेडी', 'बॉडीगार्ड', 'जय हो', 'एक था टाइगर' और 'टाइगर 3' जैसी मूवीज़ शामिल हैं.
View this post on Instagram
'टाइगर 3' ने बटोर लिए 450 करोड़
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये मूवी 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. 'टाइगर 3' ने अब तक देशभर में 276.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की कमाई 449.3 करोड़ हो गई है.
यह भी पढ़ें- देओल परिवार का अमीर एक्टर, नेट वर्थ के मामले में धर्मेंद्र को देता है टक्कर, सनी-बॉबी से भी ज्यादा है संपत्ति