Bajrangi Bhaijaan Sequel: छह साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने सलमान खान के करियर में एक नई जान फूंक दी थी. पूरी संजीदगी के साथ सलमान खान द्वारा की गई एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. ऐसे में अब इस फिल्म के सीक्वल बनाये जाने की खबर की पुष्टि हो गई है.


उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म 'RRR' से जुड़े एक खास इवेंट मे शामिल हुए सलमान खान ने खुद ही 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल बनाये जाने की जानकारी दी. मुम्बई में हुए 'RRR' के इस खास कार्यक्रम के दौरान सलमान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, रामचरण और 'RRR' फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली मौजूद थे.


जब Saif Ali Khan-Amrita Singh के तलाक के बाद अलग रहने लगी थीं Sara Ali Khan, खुद बताई इसकी वजह


इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा कि एस. एस. राजामौली के लेखक पिता के. वी. विजयेंद्र प्रसाद ने 'बजरंगी भाईजान' के‌ रूप में उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक लिखी थी. इस मौके पर सलमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि विजयेंद्र प्रसाद 'बजरंगी भाईजान' की सीक्वल लिखने का काम पूरा कर चुके हैं.जब Sara Ali Khan ने


Amrita Singh को बताई हीरोइन बनने की इच्छा, मां ने ये कहते हुए दिखाया आईना, 'बहन टुन-टुन का जमाना गया'


ऐसे में मंच पर मौजूद करण जौहर ने फौरन सलमान से पुछ लिया कि क्या इसे 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल के अनाउंसमेंट के तौर पर लिया जाए? इस पर सलमान ने उत्साहित होकर करण को जवाब दिया और कहा, "हां, करण".


उल्लेखनीय है कि 2015 में रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' ने‌ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये, तो वहीं विश्व बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अलावा हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे.


जब Saif Ali Khan ने Kareena Kapoor के खानदान को लेकर कह दी थी कुछ ऐसी बात, जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!


स्टार प्लस पर‌ 31 दिसंबर को दिखाए जाने वाले 'RRR' से जुड़े खास इवेंट में सलमान खान ने सीक्वल के कलाकारों और इसे निर्देशित करने वाले डायरेक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इस फिल्म के ऐलान से जुड़ी बाकी जानकारियां फिल्म के आधिकारिक ऐलान के दौरान दी जाएंगी.


Kareena Kapoor-Saif Ali Khan की शादी के लिए Sara Ali Khan को अपने हाथों से तैयार किया था Amrita Singh ने