Salman Khan Karan Johar Next Film: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान ने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के साथ हाथ मिलाया है. अब सलमान खान ने खुद कंफर्म किया है कि करण जौहर ने उन्हें एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है.


करण जौहर ने सलमान खान को फिल्म के लिए किया अप्रोच


दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया. बड़े प्रोड्यूसर्स के साथ काम करने को लेकर एक्टर ने कहा,  'इतने सालों के बाद आदित्य चोपड़ा के साथ काम किया.' इसके बाद उन्होंने खुद कंफर्म किया कि करण जौहर ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की है. सलमान ने आगे कहा, 'अब करण जौहर फोन आया कि एक फिल्म है. ये बड़े प्रोड्यूसर्स मेरे साथ काम करना चाहते हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं लेकिन ये पिछले 10 सालों में हुआ है. उसके पहले मुझे कोई भी अप्रोच नहीं करता था.'


25 साल बाद करण जौहर के साथ फिल्म करेंगे सलमान खान 


इस तरह सलमान खान ने खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है वह करण जौहर के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक ऑफिशियली इस फिल्म का ऐलान नहीं  किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और करण की ये मूवी अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. मालूम हो कि इससे पहले सलमान खान ने करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया था जो साल 1998 में रिलीज हुई थी. अब सलमान खान 25 साल बाद करण जौहर के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं. 


सलमान खान की अपकमिंग फिल्में


बता दें कि इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साक कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. ये यश राज फिल्म्स की सुपरहिट स्पाई फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है. इसके अलावा उनके पास 'किक 2' है.


यह भी पढ़ें- 'सिटाडेल' की जासूस प्रियंका चोपड़ा ने कहां तक कर रखी है पढ़ाई? जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन के बारे में