World Boxing Championships: 'आपने अपना वादा पूरा कर दिया', सलमान खान ने गोल्ड मेडल जीतने पर निकहत जरीन को दी बधाई
Women’s World Boxing Championships: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर सलमान खान ने निकहर जरीन को बधाई दी है.

Women’s World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है. देशभर से उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खास अंदाज में निकहत जरीन को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघास, स्वीटी बूरा को भी चैम्पियनशिप में मेडल जीतने पर अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं.
सलमान खान ने निकहत जरीन को दी बधाई
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें निकहत जरीन के साथ लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघास, स्वीटी बूरा नजर आ रही हैं. उन्होंने निकहत जरीन के लिए लिखा, 'जब पिछली बार आप मुझसे मिली थी, तो आपने मुझसे वादा किया था कि आप दोबारा जीतेंगी और आपने वह कर दिखाया. निकहत आप पर मुझे गर्व है. वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीतने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.'
When u met me last u had promised me u will win again and u have done that. So proud of u Nikhat. Many congratulations to you all on winning the women’s world boxing championships.. @nikhat_zareen @NituGhanghas333 @LovlinaBorgohai @saweetyboora pic.twitter.com/XKAzYqlQOj
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2023
मालूम हो कि निकहत जरीन महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 50kg वर्ग में विजेता बनी हैं. यह दूसरी बार है जब वह वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. पिछले साल भी उन्होंने यह टाइटल जीता था.
सलमान खान की फिल्में
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आएगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 अप्रैल, 2023 को दस्तक देगी. इसके अलावा सलमान के पास 'टाइगर 3' और 'किक 2' जैसी फिल्में है जो एक के बाद एक थिएटर्स में रिलीज होंगी.
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेशन और अन्य सितारे नजर आएंगे. इसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है.
यह भी पढ़ें-Krishna Mukherjee ने हनीमून पर खाई 1800 रुपये की ‘मैगी’, पति चिराग बाटलीवाला ने उड़ाया मजाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

