Corona Virus: मुंबई में दिशा पाटनी के साथ सलमान कर रहे 'राधे' की शूटिंग, किए हैं खास इंतजाम
सलमान खान एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'राधे' की शूटिंग कर रहे हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान मुंबई में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना वायरस के चलते कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट्स को फिलहाल टाल दिया गया है. लेकिन इस सब से परे सलमान खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखी है. सलमान खान एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'राधे' की शूटिंग कर रहे हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान मुंबई में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म का कुछ पैचवर्क बाकी है, इसके अलावा फिल्म का एक गाना भी शूट किया जाना है. वहीं, दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के आउटब्रेक के चलते फिल्म के सेट पर खास एहतियात बर्ती जा रही हैं. एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के सेट पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स को लगातार फॉलो किया जा रहा है.
बीते दिनों सलमान ने अपने फैंस से कोरोना वायरस से बचने की खास सलाह भी दी थी. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नमस्कार की मुद्रा में बैठे नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "नमस्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो."
वहीं इस वायरस की वजह से सलमान खान ने अपना अमेरिका और कनाडा में 3 से 12 अप्रैल के बीच होने वाला कंसर्ट रद्द कर दिया. यह कंसर्ट अटलांटा, न्यू जर्सी, डेट्राइट, बोस्टन, टोरंटो, ह्यूस्टन, डलास, सेन जोस और सिएटल जैसे शहरों में होना था.
आपको यहां बता दें कि इस बार ईद पर सलमान की 'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के सेट पर रणदीप हुड्डा दो बार घायल भी हो चुके हैं.