अपना और ऐश्वर्या राय का गाना सुनकर रो पड़े थे सलमान खान, आंखों से छलक पड़े थे आंसू
Salman Khan Cried: एक बार सलमान खान अपना और ऐश्वर्या राय का एक गाना सुनने के बाद सरेआम इमोशनल हो गए थे. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
Salman Khan Cried: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपने लव अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. सलमान खान आधा दर्जन हसीनाओं संग इश्क लड़ा चुके हैं. इनमें से उनका सबसे ज्यादा चर्चित अफेयर ऐश्वर्या राय संग रहा है.
एक समय था जब बॉलीवुड में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इश्क के काफी चर्चे होते थे. हालांकि ये रिश्ता जल्दी टूट गया था. दोनों ने साथ में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था और ब्रेकअप के बाद सलमान अपनी इस फिल्म के एक गाने को सुनने के बाद रो पड़े थे. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
'तड़प-तड़प' सॉन्ग ने सलमान को किया इमोशनल
सलमान खान कई मौकों पर अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाए है. वहीं एक बार जब उन्होंने अपनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का पॉपुलर गाना 'तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही' सुना था तब भी उनकी आंखें भर आई थी. एक बार सलमान सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा' में पहुंचे थे तब वे इमोशनल हो गए थे.
'सा रे गा मा' में कंटेस्टेंट पूनम ने 'तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही' गाना गाया था और इसे सुनने के दौरान सलमान अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर पाए थे. सलमान रोने लगे और बाद में अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद सलमान ने पूनम की सिंगिंग की तारीफ भी की थी.
सुपरहिट साबित हुई थी 'हम दिल दे चुके सनम'
'हम दिल दे चुके सनम' सलमान खान और ऐश्वर्या राय के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है. ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म का हिस्सा सुपरस्टार अजय देवगन भी थे. इसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और इनके अफेयर ने फिल्मी गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन इस रिश्ते का जल्द ही अंत हो गया.