नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू के साथ साइकिल चलाते दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सलमान खान टीम के साथ पंजाब पहुंचे. इसके बाद शूटिंग से ब्रेक मिलने पर वो पंजाब से अपने प्राइवेट प्लेन में अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल का हिस्सा बनने पहुंचे.
यहां उन्होंने किरण रिजिजू और प्रेमा खांडू के साथ साइकिलिंग का लुत्फ उठाया. बता दें कि सलमान खान अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर हैं. इस दौरान सलमान खान ने ब्लू टी शर्ट के ऊपर अरुणाचल प्रदेश की ट्रेडिशनल मोनपा जैकेट पहनी हुई थी. उन्होंने करीब 10 किलोमीटर साइल की सवार की, जिसका एक विडियो भी सामने आया है.
आखिरी बार फिल्म 'रेस 3' में दिखाई दिए सलमान खान ने फिल्म 'मैने प्यार किया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. सलमान करियर की शुरुआत से ही अपनी बॉडी और फिटनेस को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. पहले जहां इंडस्ट्री में सलमान खान की स्लिम ट्रिम शाय व्बॉय वाली इमेज थी वहीं करीब 90 के दशक के बाद से वो अपनी मस्कुलर बॉडी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं.
सलमान के फैंस उनके जिम रुटीन, डाइट और फिटनेस के बारे में जानने के लिए हमेशा ही काफी उत्सुक रहते हैं. ऐसे में सलमान का साइकिल चलाना कोई हैरान करने वाला नहीं है बल्कि सलमान इससे पहले की बार मुंबई की सड़कों पर भी साइकिल चलाते दिखाई दे चुके हैं.
फिल्मों की बात करें तो सलमान इन दिनों भारत की शूटिंग कर रहे हैं. बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ, तबू और दिशा पाटनी दिखाई देने वाली हैं. फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं.