Salman Khan Dance On Saami Saami: सलमान खान अक्सर अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है जिसमें वो फिल्म पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग 'सामी-सामी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में इस गाने की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी परफॉर्म करती दिख रही हैं.
हाल ही में मुंबई में लोकमत स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन हुआ जिसमें सलमान खान भी खास मेहमान बनकर पहुंचे थे. इसी अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी पहुंची थी. इसी दौरान का स्टेज पर सलमान खान और रश्मिका मौजूद थे. तभी गाना सामी-सामी प्ले किया गया और सलमान और रश्मिका ने डांस करना शुरू कर दिया. सलमान ने इस दौरान रश्मिका के साथ उनका आइकॉनिक स्टेप भी किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ मनीष पॉल भी स्टेज पर नजर आ रहे हैं.
गोविंदा के साथ भी किया था डांस
सलमान खान से पहले रश्मिका मंदाना डांसिंग लीजेंड गोविंदा के साथ भी अपने इस गाने पर डांस करती नजर आई थी. रश्मिका बीते दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी शो 'DID सुपर मॉम्स' में पहुंची जहां उन्होंने स्टेज पर सामी सामी गाने पर परफॉर्म किया. इस दौरान रश्मिका को स्टेज पर गोविंदा का साथ भी मिला. गोविंदा ने रश्मिका के साथ जबरदस्त ट्यूनिंग की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही अपनी पहली हिंदी फिल्म 'गुड बाय' में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास पुष्पा 2 और रणबीर कपूर के साथ एनिमल भी पाइपलाइन में.
ये भी पढ़ें:
‘किंग ऑफ़ कॉमेडी’ महमूद ने जड़ दिया था सुपरस्टार Rajesh Khanna को झन्नाटेदार थप्पड़, ये थी वजह!