'साथिया तूने क्या किया....' पर Salman Khan ने बॉक्सर निकहत संग किया रोमांटिक डांस, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
Salman Khan Nikhat Zareen Video: एक्टर सलमान खान और बॉक्सर निकहत जरीन के डांस का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
!['साथिया तूने क्या किया....' पर Salman Khan ने बॉक्सर निकहत संग किया रोमांटिक डांस, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो Salman Khan dance with Boxer Nikhat Zareen Dance on Saathiya Tune Kya Kiya song video viral 'साथिया तूने क्या किया....' पर Salman Khan ने बॉक्सर निकहत संग किया रोमांटिक डांस, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/0456d331db624b5d84c234c0802e44dd1667967880842302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Dance Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) यू हीं नहीं करोड़ों दिलों पर राज़ करते हैं. सलमान खान का हर अंदाज़ उनका हर स्टाइल फैन्स के लिए आइकन साबित होता है. सलमान खान की फिल्मों का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर व्यस्त हैं. इस बीच सलमान खान (Salman Khan Video) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) के साथ डांस करते दिख रहे हैं.
दरअसल, सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकहत जरीन के साथ अपने आइकॉनिक सॉन्ग को रीक्रिएट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को खुद बॉक्सर निकहत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में निकहत एक्टर सलमान खान संग नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में सलमान खान काले रंग की पैंट के साथ सफेद शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि निकहत नीले रंग की एथलीजर में दिख रही हैं. इस वीडियो में सलमान खान और निकहत आइकॉनिक सॉन्ग 'साथिया ये तूने क्या किया' को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान और निकहत की ये कैमिस्ट्री उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है,
Finallyyyyy intezar khatam hua❤️@BeingSalmanKhan #fanmoment#dreamcometrue#salmankhan pic.twitter.com/pMTLDqoOno
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) November 8, 2022
इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए निकहत ने लिखा है… ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ.’ इसके साथ ही उन्होंने #dreamcometrue भी लिखा है...जिससे साफ जाहिर होता है कि सलमान खान से मिलना उनका एक सपना था, जो कि अब पूरा हुआ. बता दें कि अगस्त में, जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैक नॉल पर अपना दबदबा कायम करने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों 2022 लाइट फ्लाईवेट (50 किग्रा) में खिताब जीता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)