बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर दी हैं. फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए सलमान अपनी जन्मभूमि इंदौर पहुंचे हैं. यहां सलमान फिल्म के एक गाने के शूटिंग करते दिखाई दिए. इस दौरान उनके साथ साधू भी गाने में सपोर्टिंग किरदार में दिखाई दे रहे हैं.
मध्यप्रदेश के माहेश्वर और मांडलेश्वर में ‘दबंग 3’ का 13 दिनों का शूटिंग शेड्यूल है. सलमान ने बताया कि वो उस जगह लौटकर आए हैं, जहां उनके दादाजी पुलिस में नौकरी के दौरान पोस्टेड थे. सलामन के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स सलमान के इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
सलमान खान 1 अप्रैल से ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने इस टीम को 4 अप्रैल को जॉइन किया. इस फिल्म में प्रभु देवा और सलमान खान लंबे अरसे बाद साथ काम कर रहे हैं.
इस फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएंगी. सोनाक्षी ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. कुछ समय पहले सोनाक्षी ने बताया था, "दबंग-3' की शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. 'दबंग' और 'दबंग-2' की रिलीज के बाद हमने लंबा अंतराल लिया. अब हम 'दबंग-3' की शूटिंग शुरू करेंगे. मैंने 'दबंग' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, तो मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है और इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं."