Salman Khan Dance Video: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. सलमान खान के फैंस उनका बर्थडे हर साल त्योहार की तरह ही मनाते हैं. पहले मुंबई में सलमान ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और उसके बाद जामनगर गए थे. जामनगर में भी सलमान ने बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसमें फैमिली मेंबर और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान डांस करते नजर आ रहे हैं.


सलमान खान के डांस का वीडियो उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है. जिसमें वो अपने ही गाने ओ ओ जाने जाना पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.


सलमान के फैंस हुए खुश
वीडियो में सलमान खान बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने डेनिम और टी-शर्ट के साथ लेदर जैकेट पहनी हुई है. वो माइक लेकर अपना गाना गा रहे हैं और इसपर डांस भी कर रहे हैं. सलमान जब गाना गा रहे हैं तो उनके साथ इलैक्ट्रिक गिटार और बैंड लाइव परफॉर्म कर रहा है. सलमान की ये वीडियो देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. वो इसे खूब शेयर कर रहे हैं.






सलमान खान अपनी बहन अर्पिता की बेटी आयत के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. आयत और मामू ने मिलकर केक काटा. उनके केक काटने की वीडियो भी खूब वायरल हुई हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही सिकंदर में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. सलमान का फिल्म से लुक भी सामने आ चुका है. जो काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस को अब सलमान की फिल्म रिलीज होने का इंतजार है.


ये भी पढ़ें: महीने का 35 रुपये कमाता था ये एक्टर, 13 साल की उम्र से कर रहा काम, आज है 80 करोड़ का मालिक