'उर्वशी' गाने पर प्रभुदेवा के साथ जमकर थिरके सलमान खान, वायरल हो रहा VIDEO
सलमान खान का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह 'उर्वशी उर्वशी' गाने पर डांस आइकन प्रभुदेवा के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.
!['उर्वशी' गाने पर प्रभुदेवा के साथ जमकर थिरके सलमान खान, वायरल हो रहा VIDEO salman khan dancing on song urvashi with prabhudeva 'उर्वशी' गाने पर प्रभुदेवा के साथ जमकर थिरके सलमान खान, वायरल हो रहा VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/10233757/salman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह 'उर्वशी उर्वशी' गाने पर डांस आइकन प्रभुदेवा के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में 'इगा' के अभिनेता किच्छा सुदीप और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी 'दबंग' स्टार के साथ ताल से ताल मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा है, "मास्टर प्रभुदेवा से नृत्य का प्रशिक्षण लेते हुए किच्छा सुदीप, साजिद नाडियाडवाला." 'उर्वशी उर्वशी' तमिल भाषा में बना एक गाना है, जिसे बाद में ए. आर. रहमान ने हिंदी और तेलुगू में 1994 की फिल्म 'कधलान' के लिए कंपोज्ड किया था. 'कधलान' गाने के हिंदी वर्जन का शीर्षक 'हमसे है मुकाबला' है.
View this post on InstagramDance class from the master himself . . Prabhu Deva @kichchasudeepa @wardakhannadiadwala
इतना ही नहीं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की भी ये वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने पिता के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शेरा ने अपने पिता के साथ ये डांस भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर करते हुए किया था.
View this post on Instagram#SalmanKhan #shera with his dad as they got the Elvis blues 😁😉😎
बता दें कि इन दिनों सलमान खान सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने लगे हैं. इसके जरिए वह अपने प्रशंसकों को अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या, फिटनेस और काम के बारे में बताते रहते हैं. सलमान फिलहाल 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वह आलिया भट्ट के साथ 'इंशाल्लाह' में भी नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)